शिवहर: बिहार के शिवहर में प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के लिए नव वर्ष आसान नहीं होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि शिवहर पंचायत समिति के सदस्य का दो साल पूरे होते ही जिले में प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाना शुरू हो गया है.
विकास पदाधिकारी को दिया गया पत्र: मिली जानकारी के अनुसार, साल के पहले दिन पुरनहीया उप प्रमुख और दूसरे दिन पिपाराही प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान के विरुद्ध 5 पंचायत समिति सदस्यों ने अपनी सहमति से संयुक्त हस्ताक्षर कर अविश्वास प्रस्ताव की प्रतिलिपि प्रखंड विकास पदाधिकारी को दे दिया है.
प्रमुख पर लगाया गया ये आरोप: 14 सदस्यीय पंचायत सदस्यों में नसीम खातून, फूल कुमारी देवी, विभा देवी, शौकत अंसारी एवं रंभा देवी ने संयुक्त बयान देकर कहा कि प्रमुख द्वारा सहीं समय पर बैठक नहीं बुलाने, बैठक की सूचना नहीं देने, 15 वीं वित्त एवं षष्ठम वित्त की राशि क्रियान्वित होने वाली विकास योजना से वंचित रखने और मनमानी करने का आरोप लगाया है.
मुझे परिणाम की चिंता नहीं: वहीं, प्रखंड प्रमुख ने कहा कि हमने दो साल तक प्रखंड के विकास के लिए अपने स्तर से पूरा प्रयास किया है. सभी को खुश नहीं रखा जा सकता है. जितनी राशि मिलती है उसे सभी क्षेत्रों के विकास पर खर्च किया जाता है. सदस्य नाराज हैं तो अविश्वास प्रस्ताव का सामना किया जाएगा. मुझे परिणाम की कोई चिंता नहीं है.
"प्रखंड के कई पंचायत समिति सदस्यों द्वारा वर्तमान प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगया गया है. जिसको लेकर जल्द ही वरीय अधिकारी से संपर्क कर नियमसंगत कार्रवाई की जायेगी." - आदित्य सौरभ, प्रखंड विकास पदाधिकारी
इसे भी पढ़े- शिवहरः पंचायत समिति सदस्य की हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, बाइक और मोबाइल भी जब्त