शिवहर: जिले में बारिश से सड़क और यास तूफान से हुए नुकसान को लेकर गुरुवार को विधायक चेतन आनंद ने एसडीएम मो. इश्तियाक अली अंसारी से भेंट की. इस दौरान उन्होंने जिले की समस्या को लेकर चर्चा की और अपनी बात एसडीएम के सामने रखी.
ये भी पढ़ें- जलजमाव का सवाल सुन भड़के विधायक, बॉडीगार्ड ने युवक को जड़ा थप्पड़
जलजमाव की समस्या
विधायक ने कहा कि शिवहर प्रखंड के कुशहर चौक, नगर के जीरोमाइल चौक, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के सामने सड़क पर और पिपराही प्रखंड के पिपराही मुख्य चौराहे से पहले और बागमती तटबंध के पास जलजमाव हो जाता है. जिसके कारण उस रास्ते जाने वाले लोगों को भारी परेशानी होती है. विद्यायल जाने वाली सड़क पर पानी जमा रहने स्कूली छात्राओं को भी विद्यालय जाने में संकट हो जाता है.
सड़कों की मरम्मती का कार्य शुरू
एसडीएम ने कहा कि सड़कों की मरम्मती का कार्य शुरू है और जल्द पूरा कर लिया जाएगा. यास तूफान से हुए फसल और अन्य क्षति की जानकारी ली जा रही है. पूरी जानकारियां प्राप्त होते ही प्रभावित लोगों को आपदा प्रबंधन समिति के नियमानुसार क्षतिपूर्ति की जाएगी.