शिवहर: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने में लगी हुई है. पुलिस समेत कई अधिकारी सड़कों पर हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराने में जुटे हुए हैं. वहीं, इस दौरान लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
ये भी पढ़ें....पूर्वी चम्पारण जिले में जारी है मास्क चेकिंग अभियान, सोमवार को वसूला गया 15,750 रुपया जुर्माना
दर्जनों लोगों से वसूला जुर्माना
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क की अनिवार्यता के अनुपालन कराने को लेकर सोमवार को एसडीएम मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी के द्वारा शहर के जीरो माइल चौक पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. बिना मास्क लगाए चल रहे दर्जनों लोगों से जुर्माना भी वसूला गया. इस दौरान SDM ने सड़क से गुजड़ रहे पैदल, बाइक , टेम्पू और अन्य वाहनों से जा रहे बिना मास्क लगाये सभी लोगों को कड़ी फटकार लगाई.
ये भी पढ़ें....लखीसराय : डीएम के नेृतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान, वसूला
ये भी पढ़ें....बेगूसराय: हाइवे पर चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान गया जुर्माना
SDM ने लोगों को लगाई फटकार
कई महिलाएं जो मास्क की जगह साड़ी के पल्लु से मुंह ढंक सफर कर रही थी, उन पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आपका कोई बहाना नहीं चलेगा. आपने क्यों नहीं मास्क पहना है ? आपको जानकारी होनी चाहिए कि कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है. इसमें दवा से बेहतर मास्क कारगर साबित हो रहा है. फिर भी आप बिना मास्क पहने सफर कर रही हैं. अगली बार पकड़े जाने पर जुर्माना देना होगा.
SDM ने लोगों से की मास्क पहनने की अपील
एसडीएम ने लोगों से बिना मास्क पहने घर नहीं निकलने की अपील की. लोगों से कहा कि जिले को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग करें. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी लालदेव राम एवं नगर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.