शिवहरः बिहार के शिवहर में एक विवाहिता की हत्या (Woman murdered in Sheohar) कर दी गई. महिला के मायके वालों ने पति समेत ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. यह घटना जिले के तरीयानी थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव की है. मृतका की पहचान 30 वर्षीय विवाहिता ममता देवी के रूप में की गई है. परिजनों ने गला दबा कर महिला की हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ेंः शिवहर: खेत में मिली महिला की लाश, पति पर लगा हत्या का आरोप
पति और सास गिरफ्तारः घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति पप्पू सहनी और सास झारो देवी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान ने बताया कि वर्ष 2013 में शिवहर थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र संख्या 04 निवासी राकेश साह ने अपनी बहन की शादी पप्पू के साथ हिन्दू रीति रिवाज से किया था. लेकिन शादी के कुछ माह बाद से ही सास, पति और देवर सहित अन्य घर के सदस्य महिला को प्रताड़ित करने लगे.
भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकीः थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि घटना को लेकर ममता के भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें मृतका के पति, सास-ससुर और देवर को आरोपी बनाया है. प्राथमिकी में भाई राकेश ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने मेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या को छुपाने के लिए बीमारी का बहाना बनाकर कर सदर अस्पताल शिवहर ले आए. यहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया है.
" घटना के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए पति और सास को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी" - शोभाकांत पासवान, थानाध्यक्ष