ETV Bharat / state

शिवहर के बेलवा डैम में रिसाव शुरू, दांव पर लाखों लोगों की जिंदगी - बेलवा बांध में रिसाव

शिवहर के बेलवा डैम में रिसाव शुरू हो गया है. बागमती नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण यह रिसाव शुरू हुआ है. सूचना के बाद युद्ध स्तर पर मरम्मति कार्य किए जा रहे हैं.

Belwa Dam
Belwa Dam
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 10:59 PM IST

शिवहरः बिहार के कई हिस्सों सहित नेपाल में लगातार हो रही बारिश (Rain In Bihar And Nepal) के कारण प्रदेश की अधिकांश नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इधर बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से बेलवा डैम में रिसाव (Leakage in Belwa Dam) शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें- Flood In Darbhanga: केवटी प्रखंड में पानी के दबाव से पुल ध्वस्त, बड़ी आबादी प्रभावित

रिसाव की सूचना जिले के डीएम सज्जन आर को दे दी गई है. सूचना के मिलने के बाद जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी को रिसाव स्थल का निरीक्षण का निर्देश दिया, जिसके बाद एसडीएण ने रिसाव स्थल का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें- Bettiah News : बलोर नदी पर बना पुल का अप्रोच धंसा, संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

एसडीएम ने बागमती प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार को जल्द से जल्द रिसाव की मरम्मती करने का निर्देश दिया. इसके बाद काफी संख्या में मजदूर रिसाव रोकने के कार्य में लगे हुए हैं. एसडीएम ने कहा है कि बहुत जल्द मरम्मती का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर अंचलाधिकारी पुष्पलता कुमारी, बीडीओ वासीक हुसैन और दीपक कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

शिवहरः बिहार के कई हिस्सों सहित नेपाल में लगातार हो रही बारिश (Rain In Bihar And Nepal) के कारण प्रदेश की अधिकांश नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इधर बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से बेलवा डैम में रिसाव (Leakage in Belwa Dam) शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें- Flood In Darbhanga: केवटी प्रखंड में पानी के दबाव से पुल ध्वस्त, बड़ी आबादी प्रभावित

रिसाव की सूचना जिले के डीएम सज्जन आर को दे दी गई है. सूचना के मिलने के बाद जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी को रिसाव स्थल का निरीक्षण का निर्देश दिया, जिसके बाद एसडीएण ने रिसाव स्थल का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें- Bettiah News : बलोर नदी पर बना पुल का अप्रोच धंसा, संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

एसडीएम ने बागमती प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार को जल्द से जल्द रिसाव की मरम्मती करने का निर्देश दिया. इसके बाद काफी संख्या में मजदूर रिसाव रोकने के कार्य में लगे हुए हैं. एसडीएम ने कहा है कि बहुत जल्द मरम्मती का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर अंचलाधिकारी पुष्पलता कुमारी, बीडीओ वासीक हुसैन और दीपक कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

Last Updated : Jul 20, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.