शिवहर: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी करते हुए हार्डकोर नक्सली रामबाबू सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गिरफ्तार नक्सली पर शिवहर के अलावा उतर बिहार के कई जिलों में भी नक्सली कांड के मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ेंः2010 छत्तीसगढ़ नक्सली हमला: बिहार के 6 सहित 76 जवान हुए थे शहीद, जानें आज भी क्या है उनके परिवार का दर्द?
नक्सली संगठन में सक्रिय था 'सहनी'
इस सफलता के बारे में बता दें कि जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के मालिकाना गांव में एसटीएफ एवं तरियानी थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली रामबाबू सहनी को गिरफ्तार किया. वह मालिकाना का ही रहने वाला है. टीम ने उसे घर से ही गिरफ्तार किया है. सहनी वर्षों से नक्सली संगठन में उतर बिहार में सक्रिय था. उस पर शिवहर जिला के अलावा उतर बिहार के कई जिलों में नक्सल संबंधित मामले दर्ज हैं. पुलिस को उसकी लंबे समय से इंतजार कर रही थी.
इसे भी पढ़ेंः आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सरकारों की खोखली विचारधारा से निराश
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार रामबाबू के विरुद्ध तीन स्थाई वारंट लंबित था. जिसको लेकर उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. रामबाबू पर तरियानी थाना में वर्ष 2008 तथा 2009 में घटित दो नक्सली कांड तथा श्यामपुर भटहां थाने में 2009 में घटित एक नक्सली कांड के मामले लंबित हैं. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.