शिवहर: शिवहर जिले के विकास (Government worried about development of Sheohar) को लेकर सरकार चिंतित है. जिला प्रशासन के द्वारा शिवहर के विकास को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उक्त बातें गुरुवार को जिला अतिथि भवन में प्रेस वार्ता के दौरान बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह प्रभारी जिला मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कही. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जिला प्रशासन के द्वारा काम किया जा रहा है. जो बाकी है उसको भी कराया जा रहा है. उन्होंने राष्ट्रीय उच्च पथ, नगर परिषद शिवहर के क्षेत्र अंतर्गत जर्जर सड़कों की स्थिति, स्वास्थ्य सेवा कृषि सेवा सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली है.
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी में पूर्व मंत्री कपिल देव कामत की प्रतिमा का किया अनावरण
जर्जर सड़क और स्वास्थ्य सेवा की ली जानकारी : प्रभारी मंत्री बनने के बाद शिवहर जिले में पहली बार आयोजित जिला कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की बैठक में भाग लिया. शिवहर जिले में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के योजनाओं को भी जानकारी ली है. प्रभारी मंत्री ने कहा है कि सरकार की योजनाओं को जिला प्रशासन के द्वारा काम किया जा रहा है. जो बाकी है उसको भी कराया जा रहा है. उन्होंने कि राष्ट्रीय उच्च पथ, नगर परिषद शिवहर के क्षेत्र अंतर्गत जर्जर सड़कों की स्थिति, स्वास्थ्य सेवा कृषि सेवा सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली है. उन्होंने कहा है कि कुछ ही दिनों में शहर की तथा जिले की हालात बदलेगी. प्रेस वार्ता के दौरान विधायक संजय कुमार गुप्ता बेलसंड, जिला परिषद चेयरमैन विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय भी मौजूद थे.
समाहरणालय मैदान में किया पौधरोपण : प्रेस वार्ता के दौरान अतिथियों के द्वारा मंत्री को स्वागत किया गया. पटना जाने के दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई. इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने समाहरणालय मैदान में पौधरोपण भी किया है. पौधरोपण के दौरान जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, मुख्यालय डीएसपी शशि शंकर, जदयू जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे, राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक अहमद खान, राजद नेता बबलू खान, हम (सेकुलर )पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम, जदयू के मुख्य प्रवक्ता विजयविकास, सहित महागठबंधन के नेतागण मौजूद थे.
ये भी पढ़ें : 'BJP रोजगार के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है, 2 करोड़ नौकरी कहां है?'- आलोक मेहता