शिवहर: बिहार के शिवहर में बागमती नदी में एक बच्ची के डूबने की घटना सामने आई है. जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी पुनर्वास गांव में बागमती नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी मे जाने सेबच्ची डूब गयी. वहीं दो अन्य को डूबते हुए देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया है. डूब गयी बच्ची की तलाश स्थानीय लोगों द्वारा जारी है. घटना करीब 12 बजे दिन की बताई जा रही है.
पढ़ें-Gaya News : गया में स्नान करने गई तीन लड़कियां डूबीं, 1 की मौत, 2 नदी की धारा में लापता
पर्व के दौरान डूबी बच्ची: रविवार पर्व के अवसर पर नदी में नहाने के दौरान दो बच्चियों सहित तीन लोग डूबने लगे. डूब गई बच्ची की पहचान पिपाराही पुनर्वास गांव के वार्ड चार निवासी अच्छे लाल साह की 12 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की गयी है. वहीं ग्रामीणों द्वारा बचाए जाने वालों में एक महेंद्र साह की पत्नी 40 वर्षीय श्रीपति देवी है. जबकि दूसरी वार्ड 6 निवासी सुबोध साह की 10 वर्षीय पुत्री शामिल है.
नहीं मिला बच्ची का शव: थानाध्यक्ष जितेंद्र महतो ने बताया कि घटना के विरुद्ध मृतका के पिता द्वारा सनहा दर्ज कराया गया है. शव की खोज की जा रही हैं. शव मिलते ही पोस्टमार्टम करा कर घर वालों को सौंप दिया जायेगा. फिलहाल ग्रामीणों का सहायता से बच्ची के शव की तलाश जारी है.
"पुरनहिया थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी पुनर्वास गांव में बागमती नदी में नहाने के दौरान एक बच्ची के डूबने का मामला सामने आया है. बच्ची के पिता की ओर से सनहा दर्ज कराया गया है. उसके शव की तलाश की जा रही है."-जितेंद्र महतो, थानाध्यक्ष