शिवहर: पूर्व केंद्रीय मंत्री रधुनाथ झा की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई. यह पुण्यतिथि जिला मुख्यालय स्थित उनके आवास पर उनके पुत्र सह पूर्व विधायक अजित कुमार के अध्यक्षता में मनाई गई.
6 बार रह चुके थे विधायक
इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. अजित झा ने अपने पिता के राजनीति जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि वे शिवहर विधानसभा क्षेत्र से 6 बार विधायक रहे. इसके साथ ही गोपालगंज और बेतिया से सांसद बनकर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री के पद तक का सफर पूरा किए थे. शिवहर को जिला बनवाने का काम भी उन्होंने ही किया था. उनका सम्पूर्ण जीवन लोगों की सेवा करने में ही गुजरा.
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
तीसरे पुण्यतिथि पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर भी लगया गया. शिविर में कई लोगों का नेत्र जांच के बाद मुफ्त में चश्मा भी दिया गया. इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. असद, नवनीत कुमार झा और राकेश कुमार झा सहित कई लोग उपस्थित रहे.