जमशेदपुर/शिवहर: पूर्व सांसद लवली आनंद जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस पहुंची, जहां उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान लवली आनंद ने कहा कि आनंद मोहन 14 सालों से जेल में सजा काट रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई साहित्य भी लिखे हैं और अच्छा काम भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आनंद मोहन और वह एनडीए को साथ देते आ रहे हैं.
'जेल से बाहर निकलवाने में करेंगे मदद'
बता दें कि लवली आनंद बिहार के शिवहर से सांसद रही हैं और बिहार के कद्दावर नेता आनंद मोहन की पत्नी है. आनंद मोहन 14 वर्षों से बिहार जेल में सजायाफ्ता कैदी के रूप में सजा काट रहे हैं. पूर्व सांसद लवली आनंद ने बताया कि नीतीश कुमार ने चुनाव से पूर्व कहा था कि वो जेल में बंद आनंद मोहन के व्यवहार को देखते हुए उन्हें जेल से बाहर निकलवाने में मदद करेंगे.
समर्थक करेंगे जन आंदोलन
लवली आनंद ने कहा कि अब बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए सरकार अपने वायदे को पूरा करें. लवली आनंद ने साफ तौर पर कहा कि जो आनंद मोहन की बात करेगा, वह बिहार और झारखंड पर राज करेगा. अगर उन्हें जेल से नहीं निकाला गया, तो उनके समर्थक जन आंदोलन करेंगे.