शिवहर: जिले के पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत मेसौढा पंचायत के रतनपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने के कारण घर का छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में घर में रखे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो गए. हालांकि इस घटना में सभी लोग बाल-बाल बच गए.
50 हजार रुपए का नुकसान
इस मामले में पीड़ित रूपेश रंजन तिवारी ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ घर में आराम कर रहे थे. इसी दौरान उनके घर के छत के ऊपर अकाशीय बिजली गिर गई. जिस वजह से घर में रखा सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फ्रीज, टीवी और कई अन्य उपकरण खराब हो गए.ठनका गिरने की आवाज से घर वाले के साथ साथ आस-पास के लोग डर गए.
स्थानीय मुखिया ने लिया जायजा
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुकुल सिंह ने थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह को जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया.पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा भी दिया.