शिवहर: जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. जिले में सड़क सुरक्षा जनजागृति को लेकर जागृति रथ निकाला गया. डीटीओ शंभु कुमार ने कलेक्टरेट परिसर से जागृति रथ को रवाना किया.
ये भी पढ़ें- शिवहर जिला पुलिस हुई हाईटेक, लोग घर बैठे कर रहे ऑनलाइन शिकायत
''जिले में कई लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं. सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा को लेकर इस रथ को रवाना किया''- शंभु कुमार, डीटीओ
जागृति रथ नगर से लेकर जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को ऑडियो, वीडियो और पोस्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव की जानकारी देगा. मौके पर एसपी डॉ. संजय भारती और डीडीसी विशाल राज सहित कई लोग उपस्थित थे.