सारणः बिहार के सारण में दो ट्रक की टक्कर हो गई. एक ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हो गया है. दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में एक ट्रक चालक केबिन में ही फंस गया. घटना के बाद उसे जेसीबी की मदद से निकाला गया. घायल अवस्था में चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ेंः Accident in Chapra: जोरदार टक्कर के बाद नहर में गिरी कार, लोगों ने शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला
डुमरसन बाजार की घटनाः यह घटना मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार की है. हादसे में घायल ट्रक चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. घायल चालक की पहचान यूपी के गोरखपुर के दोधरा सोवालपुर गांव निवासी मो. याजीत, पिता मो. ऐतुला के रूप में हुई.
स्टेयरिंग में फंसा चालकः घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि एक ट्रक बालू लदा डोरीगंज से मशरक के रास्ते गोपालगंज जिले की तरफ जा रहा था. दूसरा ट्रक गोपालगंज की तरफ से आ रहा था. डुमरसन बाजार में दोनों ट्रक आमने-सामने टक्करा गया. इस दौरान एक ट्रक का चालक स्टेयरिंग में ही फसकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जेसीबी मशीन की मदद से निकाला गया. एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आवागमन बाधितः घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से दोनों ट्रकों को सड़क से हटवा आवागमन चालू कराया. इस घटना के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. बता दें कि आए दिन जिले में इस तरह के हादसे होते रहे हैं. तेज रफ्तार होने के कारण ज्यादातर हादसे होते हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी बहुत जरूरत है.