शिवहर: जिले में विधि-व्यवस्था, पंचायत चुनाव, होली और शबे बरात पर्व को लेकर जिला प्रशासन की एक बैठक हुई. ये बैठक कलेक्टरेट स्थित मीटिंग हॉल में डीएम सज्जन आर की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में डीएम ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- माननीय की भाषा से सदन की गरिमा हो रही तार-तार, बाहर एक-दूसरे को दे रहे नसीहत
बैठक में डीएम ने कहा कि हर हाल में विधि-व्यवस्था और शंति व्यवस्था का पालन किया जाए. साथ ही अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वहीं, गंभीर मामलों, एसी-एसटी और पॉक्सो के मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर कार्रवाई की जाए.
शस्त्रों का करें सत्यापन
इसके अलावा डीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर डेट निर्धारित कर अनुज्ञप्ति जारी करें और शस्त्रों का सत्यापन करें. ताकि पंचायत चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था की समस्या नहीं हो. पंचायत चुनाव के समय अनुमंडल न्यायालय को प्रभावकारी बनाने और विभिन्न सीआरपीसी के तहत लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन प्रत्येक दिन नियमित रूप से करे.
भूमि विवाद निष्पादन करने के निर्देश
बैठक में निजी भूमि विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई और फीडबैक प्राप्त किया गया. थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया कि थाना स्तर पर आहूत शनिवारिय बैठक में अपने-अपने अंचल क्षेत्राधीन निजी भूमि विवादों का त्वरित निष्पादन करें. इसके साथ ही पंचायत चुनाव को देखते हुए नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश परिवहन पदाधिकारी को दिया गया.
छापेमारी करने का निर्देश
शराब बरामदगी और विनिष्टिकरण के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ समन्वय कर प्रखंडवार नियमित रूप से सघन छापेमारी करने का निर्देश उत्पाद अधीक्षक को दिया गया. इस बैठक में एसपी डॉ. संजय भारती, डीडीसी विशाल राज, एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी और एसडीपीओ राकेश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.