शिवहर : महात्मा गांधी नगर भवन में होली में विधि-व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में डीएम सज्जन आर एवं एसपी द्वारा होली पर्व के अवसर पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर विधि-व्यवस्था एवं लोक व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया.
डीएम ने आगे कहा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष क्रियाशील रहेंगे. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर अविलंब निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारियों को सूचित करेंगे. बीडीओ और थानाध्यक्ष सोशल मीडिया पर नजर रखेंगे ताकि किसी प्रकार की अफवाह होने पर उसकी जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- बिहार : पॉक्सो से मिल रहा मासूमों को न्याय, बाल शोषण खत्म करने की कवायद तेज
साथ ही होलिका दहन के समय भी विशेष नजर रखेंगे. मौके पर डीडीसी विशाल राज, एडीएम शंभु शरण एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ राकेश कुमार एवं उपर अनुमंडल पदाधिकारी विनीत कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.