शिवहर: शुक्रवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता (sheohar District Magistrate Mukul Kumar Gupta) और पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय (sheohar SP Ananth Kumar Rai) के द्वारा संयुक्त रूप से शिवहर मंडल कारा का निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीएम ने काराधीक्षक डॉ दीपक कुमार से कारा में बंद कैदियों को प्रदान की जानेवाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- बांका मंडल कारा का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, डेढ़ घंटे तक चला छापेमारी अभियान
जेल का किया निरीक्षण: निरीक्षण के दौरान मौके पर एसडीएम और एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय सहित कई अधिकारी मौजूद रहें. अधिकारियों ने जेल पहुंचकर कैदियों से मुलाकात की. साथ ही वहां के खानपान और दूसरी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान जेल के अंदर कैदियों को प्रदान की जानेवाली सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था, भोजन इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई.
अधिकारियों ने वृद्ध कैदियों से की पुछताछ: निरीक्षण के दौरान डीएम के द्वारा कारा में बंद महिला और वृद्ध बंदियों से पूछताछ की गई तथा उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछा गया. अधिकारियों ने कारा में संचालित अस्पताल और उसमे बीमार कैदियों को दी जाने वाली चिकित्सीय सुविधाओं की भी जांच की तथा दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी पता किया गया.
वृद्ध कैदियों का विशेष ख्याल रखने का दिया निर्देश: जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने काराधीक्षक डॉ दीपक कुमार को बड़े अपराधियों से मिलने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ कारा में बंद वृद्ध कैदियों का भी विशेष ख्याल रखने सहित कई अन्य निर्देश दिए. कैदियों ने बताया कि कारागार में भोजन निर्धारित मेनू के अनुसार दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- नवादा मंडल कारा में सनकी कैदी का हंगामा, एक का कान और दो की उंगली काटी