शिवहर: बिहार में मुख्य सचिव के निर्देश पर सभी जिलों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी क्रम में शिवहर मंडल कारा में भी रेड की गई. यह रेड तकरीबन दो घंटे तक चली.
मंगलवार सुबह 10 बजे एसडीओ विनीत कुमार एवं डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में मंडल कारा में संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. तकरीबन दो घंटे तक चली छापेमारी से जेल में हड़कंप का माहौल बन गया. इस दौरान सभी वार्डों में छापेमारी हुई. हालांकि, किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक चीज की बरामदगी नहीं हुई.
दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश
डीएसपी ने बताया कि जेल में किसी भी कैदी के पास कोई भी आपत्तिजनक समान नहीं मिला. जेल सुपरिटेंडेंट सुजीत कुमार झा एवं सहायक जेलर को आवश्यक निर्देश दिया गया है. मौके पर नगर थानाध्यक्ष रधुनाथ प्रसाद एवं अवधेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.