शिवहर: नगर थाना क्षेत्र के वीशनपुर किशनदेव गांव में आम के बगीचा में फंदे से लटका हुआ एक युवक का (Dead Body of Youth Found in Sheohar) शव मिला. जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- इस महीने रिटायर हो रहे हैं मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, CM नीतीश इन्हें बना सकते हैं बिहार का अगला CS
घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान करायी. नगर थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि युवक की पहचान गांव के ही उदय शंकर सिंह के बेटे 25 वर्षीय प्रदीप कुमार सिंह के रूप में हुई है. वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
'मामले की जांच की जा रही है. आत्महत्या है कि हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा. जो भी दोषी होंगे बख्शे नहीं जायेंगे. मृतक के परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. प्राथमिकी होने पर सभी बिंदुओं पर जांच होगी.' - रघुनाथ प्रसाद, नगर थाना अध्यक्ष
वहीं, मृतक की मां का कहना है कि मृतक को अपने चाचा से जमीन बेचने को लेकर विवाद चल रहा था. वो जमीन बेचना चाहता था और उसके चाचा विरोध कर रहे थे. पैसे के अभाव से गुजर रहा था. पता नहीं उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई है. इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर हादसा: CM नीतीश ने जांच के लिए भेजी टीम, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: कुरकुरे-नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर विस्फोट में 7 की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP