शिवहर : बिहार के शिवहर जिले में नगर थाना क्षेत्र के चमनपुर गांव वार्ड संख्या 07 में 26 वर्षीय अमृता देवी वाहिता की गल्ला दबाकर हत्या कर दी है. घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार ने बताया कि घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अंजन ठाकुर के घर से विवाहित का शव बरामद कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. विवाहिता के गले में निशाना है. पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही खुलासा होगा. मृतका के दो छोट बच्चे बिन मां के हो गये.
ये भी पढ़ें- जयमाल के दौरान दूल्हे ने की ऐसी डिमांड, दुल्हन के परिजनों ने पेड़ से बांधकर पीटा
पति और सास पर दहेज के लिए हत्या का आरोप : थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि घटना के विरुद्ध तरीयानी थाना क्षेत्र के कस्तूरीया गांव निवासी मृतका की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा है कि ''वर्ष 2017 में अपने सामर्थ्य के अनुसार हिन्दू रीति रिवाज के साथ अपनी बेटी की शादी की थी. लेकिन शादी के एक साल बाद से ही पति और सास मेरे बेटी के साथ मारपीट करते थे, 50 हजार रुपया की मांग करते थे. जिसे देने में हम सक्षम नहीं थे. पैसे के लिए उसका पति अंजन ठाकुर और सास निर्मला देवी ने गला दबा कर मेरी बेटी की हत्या कर दिया है. मैं अपने बेटी के दोनों बच्चे को अपने साथ ले जाउंगी.''
''इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छापामारी कर गांव में ही छुपे नामजद अभियुक्त पति और सास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.''- सामर्थ्य कुमार, नगर थानाध्यक्ष