शिवहर: बिहार के शिवहर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. इस बार जिले के पीपराही थाना क्षेत्र के मेंसौढ़ा पंचायत के मुखिया तेजनारायण साह के पुत्र अजय कुमार से 50 लाख रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर मुखिया ने थाने में आवेदन दिया है. जिसमें कहा है कि शहबाज आलम उर्फ छोटू, पिता समशाद आलम ग्राम बसहिया शेख थाना पीपराही द्वारा मोबाइल पर कॉल करके 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है.
पढ़ें-Sheohar Crime : बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में लूट, गार्ड को गोली मारकर लूटे 27 लाख रुपये
रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी: मुखिया ने बताया कि बेटे को फोन पर यह भी धमकी दी गई है कि अगर रंगदारी के पैसे नहीं दिए तो हत्या कर दी जाएगी. धमकी मिलने के बाद से मुखिया के पूरी परिवार में खौफ का माहौल है. घटना से दहशत में आए मुखिया ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वहीं इस मामले में रंगदारी मांगने वालों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कही है.
"शहबाज आलम उर्फ छोटू पिता समशाद आलम ग्राम बसहिया शेख थाना पीपराही द्वारा मोबाइल पर कॉल करके 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. बेटे को फोन पर यह भी धमकी दी गई है कि अगर रंगदारी के पैसे नहीं दिए तो हत्या कर दी जाएगी."-तेजनारायण साह, मुखिया
पूर्व मुखिया के पुत्र ने दी धमकी: वहीं इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष सुरज कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस फोन कॉल के आधार पर आगे की जांच में जुट गई है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
"आरोपी भी पूर्व मुखिया का पुत्र है. दोनों में ठेकेदारी को लेकर भी विवाद चल रहा था. तेजनारायण साह द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी. प्रमाण मिलने पर दोषी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी."-सुरज कुमार, थानाध्यक्ष