मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मोतिहारी-पकड़ीदयाल रोड में मधुबनीघाट के पास एक टैंकर और ऑटो की टक्कर हो गई. जिस घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई. वहीं तीन शिक्षिकाएं जख्मी हो गईं हैं. जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का यह मामला है.
मोतिहारी में प्रधानाध्यापक की मौत, तीन शिक्षिका घायल : जख्मी तीनों शिक्षिकाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृत शिक्षक की पहचान नरेश कुमार राम के रूप में हुई है, जो भेलवा स्कूल में प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थापित थे. जबकि जख्मी अन्य शिक्षिकाएं उसी स्कूल में पदस्थापित हैं.
मोतिहारी से ऑटो में सवार होकर जा रहे स्कूल : मिली जानकारी के अनुसार, मधुबन के भेलवा स्कूल के प्रधानाध्यापक नरेश कुमार राम मधुबन के भेलवा गांव के रहने वाले थे और मोतिहारी में भी उनका मकान है. वह मोतिहारी से ऑटो में सवार होकर विद्यालय जा रहे थे. ऑटो में उनके साथ शिक्षिका सुषमा पटेल, अनिता कुमारी और नाहिद कमर भी विद्यालय जा रहीं थी.
ऑटो में फंसे लोगों को स्थानीय ने निकाला : मधुबनी घाट पुल के पास पहुंचने पर घने कुहासे के कारण एक टैंकर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में ऑटो सवार नरेश कुमार राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसमें सवार अन्य तीन शिक्षिकाएं जख्मी हो गईं. घटना के बाद आस पास के लोग दौड़कर आए और ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मियों को इलाज के लिए भेजने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया
''घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मृतक की पहचान शिक्षक के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.''- मनीष कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें :-
मोतिहारी में तेज रफ्तार का कहर, दो बाइक की टक्कर में दो की मौत, दो की हालत नाजुक
मोतिहारी में CID एएसपी के जवान की गाड़ी पलटी, चालक की मौत, 5 पुलिसकर्मी घायल
मोतिहारी में पुल से जा टकराई अनियंत्रित कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत