ETV Bharat / state

शिवहर: पानी की बाल्टी में डूबने से 2 साल के मासूम की दर्दनाक मौत - etv news in hindi

बिहार के शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र में पानी भरी बाल्टी में डूबने (Child Dies Due To Drowning in bucket) से एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की उम्र दो साल थी.

Child Dies Due To Drowning in bucket
Child Dies Due To Drowning in bucket
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 8:10 PM IST

शिवहर: जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंत जगजीवन गांव में एक ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. मंगलवार की दोपहर में लगभग दो वर्ष के बच्चे (Child Death In Sheohar) की मौत पानी भरे बाल्टी मे डूब जाने से हो गयी है.

यह भी पढ़ें- कुएं में डूबने से महिला की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

तीन भाई बहनों में बच्चा सबसे छोटा था. मृत बालक की मां सुन्दरसर देवी ने बताया कि परिवार के लोग काम मे व्यस्त थे. बच्चा दरवाजे के पास रखे पानी भरे बाल्टी के पास खेल रहा था. इसी दौरान वह खेलते हुए बाल्टी मे ताक-झांक करने लगा. उसके बाद फिर बच्चे ने अपना सिर पानी भरे बाल्टी में डाल दिया.

यह भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण में बड़ा नाव हादसा, 3 लापता.. एक बच्ची का शव बरामद

बाल्टी में सिर डालते ही बच्चे का बैंलेस बिगड़ गया और वह बाल्टी मे उलट गया. पानी मे दम घुटने से मौके पर ही मासूम की मौत हो गयी. गांव के कुछ लोगों की नजर बाल्टी पर पड़ी और जब देखा तो सभी हतप्रभ रह गये. बच्चे की मां शव को गोद मे लेकर घंटों करूण कंद्रन करती रही, जिसे देख कोई अपने आंसू नहीं रोक सका. मृतक बच्चे के पिता रंजीत सिंह बाहर रहकर जीविकोपार्जण का काम करते है.

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मृतक के घर पहुंची. तब तक गांव वालों द्वारा शव का संस्कार कर दिया गया था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

शिवहर: जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंत जगजीवन गांव में एक ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. मंगलवार की दोपहर में लगभग दो वर्ष के बच्चे (Child Death In Sheohar) की मौत पानी भरे बाल्टी मे डूब जाने से हो गयी है.

यह भी पढ़ें- कुएं में डूबने से महिला की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

तीन भाई बहनों में बच्चा सबसे छोटा था. मृत बालक की मां सुन्दरसर देवी ने बताया कि परिवार के लोग काम मे व्यस्त थे. बच्चा दरवाजे के पास रखे पानी भरे बाल्टी के पास खेल रहा था. इसी दौरान वह खेलते हुए बाल्टी मे ताक-झांक करने लगा. उसके बाद फिर बच्चे ने अपना सिर पानी भरे बाल्टी में डाल दिया.

यह भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण में बड़ा नाव हादसा, 3 लापता.. एक बच्ची का शव बरामद

बाल्टी में सिर डालते ही बच्चे का बैंलेस बिगड़ गया और वह बाल्टी मे उलट गया. पानी मे दम घुटने से मौके पर ही मासूम की मौत हो गयी. गांव के कुछ लोगों की नजर बाल्टी पर पड़ी और जब देखा तो सभी हतप्रभ रह गये. बच्चे की मां शव को गोद मे लेकर घंटों करूण कंद्रन करती रही, जिसे देख कोई अपने आंसू नहीं रोक सका. मृतक बच्चे के पिता रंजीत सिंह बाहर रहकर जीविकोपार्जण का काम करते है.

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मृतक के घर पहुंची. तब तक गांव वालों द्वारा शव का संस्कार कर दिया गया था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.