ETV Bharat / state

शिवहर में मोबाइल को लेकर विवाद में हुई चाकूबाजी, एक बच्चे की मौत

दो बच्चों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद विवाद चाकूबाजी की घटना में बदल गया. इसमें एक 15 वर्षीय बच्चे की माैत हो (child died in Sheohar) गई. पुलिस जांच में जुटी है. इधर मृतक के परिजनों ने शव को कलेक्ट्रेट गेट पर रखकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर..

शिवहर में बच्चे की मौत
शिवहर में बच्चे की मौत
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 10:38 PM IST

शिवहर: जिले में चाकू के हमले में घायल होने के बाद एक बच्चे की मौत हो (child died due to stabbing) गई. घटना पुरनहिया थाना क्षेत्र के बखार चंडीहा गांव के वार्ड-5 की है. अनुसूचित जाति टोला के दो किशोरों में मोबाइल को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्ष में मारपीट के दौरान एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए परिजन एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर लेकर आए. जहां एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: बेतिया में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत! परिजन घर से फरार, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

अनसूचित जाति टोला में दो किशोरों के बीच हुआ मोबाइल का विवाद चाकूबाजी में बदल गया. इसमें दो बच्चे घायल हो गए. इलाज के लिए घायलों को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के लिए जा रहे संजय राम का 15 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार राम की मौत हो गई. वहीं दूसरे घायल धर्मेंद्र कुमार राम का इलाज चल रहा है.

पुरनहिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता (SHO Munna Kumar Gupta) ने बताया है कि घटना का कारण मोबाइल को लेकर विवाद है. इस मामले में पूछताछ के लिए पड़ोसी शिवम कुमार और शेखर कुमार को हिरासत में लेकर आगे की कारवाई की जा रही है. साथ ही अस्पताल में भर्ती घायल के बयान के लिए पुलिस पदाधिकारी को मुजफ्फरपुर भेजा गया है. हालांकि अभी तक किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.

इधर, मृतक के परिजन और ग्रामीण शव को कलेक्ट्रेट गेट पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. उनकी मांग है कि दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. प्रदर्शन स्थल पर एसडीपीओ संजय पांडेय (SDPO Sanjay Pandey) ने पहुंच कर परिजनों को भरोसा दिलाया कि दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई होगी. एसडीपीओ के आश्वासन के बाद परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले गये.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में भीषण बम धमाका, 1 व्यक्ति की मौत, कई जख्मी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

शिवहर: जिले में चाकू के हमले में घायल होने के बाद एक बच्चे की मौत हो (child died due to stabbing) गई. घटना पुरनहिया थाना क्षेत्र के बखार चंडीहा गांव के वार्ड-5 की है. अनुसूचित जाति टोला के दो किशोरों में मोबाइल को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्ष में मारपीट के दौरान एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए परिजन एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर लेकर आए. जहां एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: बेतिया में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत! परिजन घर से फरार, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

अनसूचित जाति टोला में दो किशोरों के बीच हुआ मोबाइल का विवाद चाकूबाजी में बदल गया. इसमें दो बच्चे घायल हो गए. इलाज के लिए घायलों को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के लिए जा रहे संजय राम का 15 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार राम की मौत हो गई. वहीं दूसरे घायल धर्मेंद्र कुमार राम का इलाज चल रहा है.

पुरनहिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता (SHO Munna Kumar Gupta) ने बताया है कि घटना का कारण मोबाइल को लेकर विवाद है. इस मामले में पूछताछ के लिए पड़ोसी शिवम कुमार और शेखर कुमार को हिरासत में लेकर आगे की कारवाई की जा रही है. साथ ही अस्पताल में भर्ती घायल के बयान के लिए पुलिस पदाधिकारी को मुजफ्फरपुर भेजा गया है. हालांकि अभी तक किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.

इधर, मृतक के परिजन और ग्रामीण शव को कलेक्ट्रेट गेट पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. उनकी मांग है कि दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. प्रदर्शन स्थल पर एसडीपीओ संजय पांडेय (SDPO Sanjay Pandey) ने पहुंच कर परिजनों को भरोसा दिलाया कि दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई होगी. एसडीपीओ के आश्वासन के बाद परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले गये.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में भीषण बम धमाका, 1 व्यक्ति की मौत, कई जख्मी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.