ETV Bharat / state

शिवहर में युवती पर केमिकल अटैक, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

शिवहर जिले में एक युवती पर केमिकल से हमला हुआ है. डॉक्टरों ने बताया कि केमिकल का असर उसके पैर पर है, लेकिन वह खतरे से बाहर है. वहीं थानाध्यक्ष ने साइकिल से गिरकर युवती के घायल होने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर..

युवती पर केमिकल फेंक किया हमला
युवती पर केमिकल फेंक किया हमला
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 8:25 PM IST

शिवहरः बिहार के शिवहर में एक 18 वर्षीय युवती पर जहरीली केमिकल से अटैक (Chemical Attack on Young Girl In Sheohar) किया गया है. मुंह पर काले कपड़े से ढका एक व्यक्ति हमला के बाद फरार हो गया. हमले के बाद घायल युवती वहीं छटपटा कर गिर गई और चीखने लगी. युवती के चीखने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे सरोजा सीताराम सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. इस घटना से परिजनों में आक्रोश है.

पढ़ें-Acid Attack in Bihar : 'भाई को पसंद नहीं था चेहरा और लंबे बाल, इसलिए एसिड से जलाया'

"युवती पर केमिकल से हमले की बात गलत है. लड़की सामने से मुंह पर काला कपड़ा ढक कर आ रहे व्यक्ति को देख कर डर गई और साइकल से गिर कर जख्मी हो गई. केमिकल हमला होगा तो मेडिकल जांच से पता चलेगा. काला कपड़े वाले व्यक्ति की तलाश जारी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है." -विजय कुमार यादव, थानाध्यक्ष, शिवहर

श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र की है पीड़ित युवतीः पीड़ित युवती की पहचान श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के उदयी छपरा निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन की 18 वर्षीय पुत्री के रूप में की गई है. युवती ने बताया कि वे साइकिल से घर जा रही थी, तभी झिटकाही पुल की तरफ से एक बुजुर्ग मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए आया और मेरे पर केमिकल छिड़ककर कर भाग गया और मैं छटपटा कर वहीं गिर गई. लोगों ने बताया कि जिले में केमिकल से हमला करने की पहली घटना है.

युवती खतरे से बाहरः इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा और डॉ रिजवान ने बताया है कि युवती के बायें पैर के घुटने से नीचे और आंख पर कोई उजला केमिकल डाला गया है. इलाज किया जा रहा है, वह अभी खतरे से बाहर है. केमिकल बहुत खतरनाक नहीं है. कौन सा केमिकल है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा.

पढ़ें-Acid Attack in Muzaffarpur: नाबालिग पर एसिड अटैक का मामला, लड़की के घर पहुंची फॉरेंसिक टीम

शिवहरः बिहार के शिवहर में एक 18 वर्षीय युवती पर जहरीली केमिकल से अटैक (Chemical Attack on Young Girl In Sheohar) किया गया है. मुंह पर काले कपड़े से ढका एक व्यक्ति हमला के बाद फरार हो गया. हमले के बाद घायल युवती वहीं छटपटा कर गिर गई और चीखने लगी. युवती के चीखने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे सरोजा सीताराम सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. इस घटना से परिजनों में आक्रोश है.

पढ़ें-Acid Attack in Bihar : 'भाई को पसंद नहीं था चेहरा और लंबे बाल, इसलिए एसिड से जलाया'

"युवती पर केमिकल से हमले की बात गलत है. लड़की सामने से मुंह पर काला कपड़ा ढक कर आ रहे व्यक्ति को देख कर डर गई और साइकल से गिर कर जख्मी हो गई. केमिकल हमला होगा तो मेडिकल जांच से पता चलेगा. काला कपड़े वाले व्यक्ति की तलाश जारी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है." -विजय कुमार यादव, थानाध्यक्ष, शिवहर

श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र की है पीड़ित युवतीः पीड़ित युवती की पहचान श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के उदयी छपरा निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन की 18 वर्षीय पुत्री के रूप में की गई है. युवती ने बताया कि वे साइकिल से घर जा रही थी, तभी झिटकाही पुल की तरफ से एक बुजुर्ग मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए आया और मेरे पर केमिकल छिड़ककर कर भाग गया और मैं छटपटा कर वहीं गिर गई. लोगों ने बताया कि जिले में केमिकल से हमला करने की पहली घटना है.

युवती खतरे से बाहरः इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा और डॉ रिजवान ने बताया है कि युवती के बायें पैर के घुटने से नीचे और आंख पर कोई उजला केमिकल डाला गया है. इलाज किया जा रहा है, वह अभी खतरे से बाहर है. केमिकल बहुत खतरनाक नहीं है. कौन सा केमिकल है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा.

पढ़ें-Acid Attack in Muzaffarpur: नाबालिग पर एसिड अटैक का मामला, लड़की के घर पहुंची फॉरेंसिक टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.