शिवहर: जिले के पिपराढ़ी प्रखंड के बेलवा में डैम ( Dam ) निर्माण के लिये बागमती नदी ( Bagmati River ) के पास बनाया गया सुरक्षात्मक तटबंध तेज बहाव पर टूट गया. सुरक्षात्मक तटबंध के टूट जाने से बागमती नदी का पानी तेजी से शिवहर की ओर बढ़ रहा है. हालात का जायजा लेने के लिये शिवहर के डीएम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ध्वस्त तटबंध को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: Sheohar Flood Alert: खतरे के निशान को पार कर गई बागमती नदी, तटबंधों को मजबूत करने में जुटा प्रशासन
तटबंध टूटने से शिवहर की ओर बह रहा पानी
दरअसल, शिवहर के पिपराढ़ी प्रखंड के बेलवा में डैम निर्माण का कार्य चल रहा था. बागमती नदी के पास बनाए गए सुरक्षात्मक तटबंध पानी के तेज बहाव पर टूट गया. डैम टूट जाने से बागमती नदी की पुरानी धारा का पानी तेजी से शिवहर की ओर बह रहा है. सुरक्षात्मक तटबंध टूट जाने के बाद डैम का निर्माण कार्य ठप है.
'बेलवा में बाढ़ के पानी से तटबंध ध्वस्त हो गया. बागमती नदी का पानी शिवहर की ओर बह रहा है. हमने तटबंध पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.'- सज्जन आर शेखर, डीएम
2020 में आई थी बाढ़
शिवहर में पिछले साल 2020 में भी बाढ़ के दौरान तटबंध धवस्त हो गया था. तटबंध टूट जाने से जिला मुख्यालय सहित कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया था. डैम निर्माण के लिये इस तटबंध का निर्माण कराया गया है.