शिवहर: बिहार के शिवहर में अंबेकेश्वरी नाथ शिव मंदिर (Ambekeshwari Nath Shiva Temple in Sheohar) में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के चुघरा पोखर के पास की है जहां चोरो ने मंदिर अष्टधातु की 100 वर्ष पुरानी लाखों रुपये की सभी मूर्तियां चोरी कर ली है. मंदिर से मूर्ती चोरी होने पर भक्तों में काफी आक्रोश देखा गया. वहीं घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने मन्दिर परिसर का मुआयना किया, साथ ही पुजारी, प्रबन्धक और स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त की.
लाखों में मूर्तियों की कीमत: थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार ने बताया कि मंदिर में विष्णु, लक्ष्मी और राम दरबार की मूर्ति थी जिसमें विष्णु लक्ष्मी की पुरानी अष्टधातु की मूर्ति थी. राम दरबार की मूर्ति बाद में स्थापित हुई थी. चोरी की गई मूर्ति का मूल्य लाखों में हो सकता है जो जांच में पता चलेगा. थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि सुबह मंदिर का पुजारी राकेश कुमार यादव शौच करने गया था. जब वह लौटा तो मंदिर के गर्भ गृह का शीशा फूटा पाया. अंदर जाकर देखने पर वहां कोई भी मूर्ति नहीं थी. पुजारी के तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"मंदिर में विष्णु, लक्ष्मी और राम दरबार की मूर्ति थी जिसमें विष्णु लक्ष्मी की पुरानी अष्टधातु की मूर्ति थी. राम दरबार की मूर्ति बाद में स्थापित हुई थी. चोरी की गई मूर्ति का मूल्य लाखों में हो सकता है जो जांच में पता चलेगा. सुबह मंदिर का पुजारी राकेश कुमार यादव शौच करने गया था. जब वह लौटा तो मंदिर के गर्भ गृह का शीशा फूटा पाया. अंदर जाकर देखने पर वहां कोई भी मूर्ति नहीं थी. पुजारी के तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."-सामर्थ्य कुमार, थानाध्यक्ष
50 लाख रुपए की मूर्ति: मंदिर के व्यवस्थापक महादेव साह के द्वारा बताया गया कि लगभग 50 लाख रुपए की मूर्ति की चोरी की गई है. वह 100 साल पुरानी मूर्ति थी और कुछ ही दिन पूर्व और भी मूर्ति की स्थापना की गई थी. पुजारी राकेश कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि सुबह 6:00 बजे उनके बाहर शौच जाने के दौरान चोरी हुई है. मंदिर के अंदर काम भी चल रहा था, लेकिन अभी तक मजदूर नहीं आए थे. मजदूरों के लिए ही मंदिर का मुख्य द्वार खुला रखा गया था. कुछ दिन पहले मेरी साईकिल और मोबाइल भी चोरी कर ली गई थी. जिसकी सूचना थाने में दी गई थी, लेकिन समान नहीं मिला. मंदिर में दर्शनार्थी सुबह से ही आने लगते हैं फिर भी मूर्ति चोरी होना आश्चर्य भरा है.
"सुबह 6:00 बजे उनके बाहर शौच जाने के दौरान चोरी हुई है. मंदिर के अंदर काम भी चल रहा था, लेकिन अभी तक मजदूर नहीं आए थे. मजदूरों के लिए ही मंदिर का मुख्य द्वार खुला रखा गया था. कुछ दिन पहले मेरी साईकिल और मोबाइल भी चोरी कर ली गई थी. जिसकी सूचना थाने में दी गई थी, लेकिन समान नहीं मिला. मंदिर में दर्शनार्थी सुबह से ही आने लगते हैं फिर भी मूर्ति चोरी होना आश्चर्य भरा है." -राकेश कुमार यादव, पुजारी