शिवहर: अपर अनुमंडल पदाधिकारी विनीत कुमार ने स्थानीय गांधी नगर भवन में पैक्स अध्यक्ष और व्यापार मंडल के एक्टिव सदस्यों के साथ गुरुवार को एक बैठक की. बैठक में पैक्स अध्यक्षों, पीडीएस दुकानदारों और व्यापार मंडल सहित अन्य सदस्य शामिल थे. इस दौरान गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर दिशा निर्देश जारी किया.
यह भी पढ़ें - CM नीतीश ने IGIMS विस्तार को लेकर की समीक्षा बैठक, हरसंभव मदद का आश्वासन
गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर निर्देश जारी
अपर एसडीएम ने कहा कि गेहूं अधिप्राप्ति हर हाल में 20 अप्रैल से शुरू कर 15 जुलाई तक लक्ष्य को पूरा करें और 21 जुलाई को एसएफसी को सप्लाई कर दे. वहीं, गेहूं अधिप्राप्ति पैक्स अध्यक्ष करेंगे जो पीडीएस डीलर नहीं है. साथ ही पैक्स अध्यक्ष पीडीएस दुकान चला रहे हैं वह गेहूं की खरीद नहीं करेंगे.
सहकारिता पदाधिकारी ने बताया है कि सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में 1975 प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की अधिप्राप्ति किसानों से करनी है. इससे कम पर खरीद करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जिले में 46 पैक्स अध्यक्ष, एक व्यापार मंडल के एक्टिव सदस्य और 33 पैक्स अध्यक्षों के पास पीडीएस है.
यह भी पढ़ें - मोतिहारी: डीएम ने कई लापरवाह अधिकारियों का रोका वेतन
सहकारिता पदाधिकारी ने किसानों को गेहूं की खरीद को लेकर निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसानों को हर हाल में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका ध्यान रहे. किसानों द्वारा शिकायत मिलने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई होगी.