सारण: जिले के छपरा-बनियापुर मुख्य पथ पर श्यामचक गांव के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का पहचान जिले के श्यामचक गांव निवासी के नंदलाला साह के 20 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, रंजन कुमार छपरा-बलिया रेलवे लाइन के पास बने अपने नवनिर्मित मकान से अपने पुराने मकान श्यामचक वापस आ रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. इस दुर्घटना में युवक के सिर पर लगी गहरी चोट लगी. जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं वाहन चालक फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:- बांका: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, मुआवजे की मांग पर हंगामा
बीस हजार रुपये की सरकारी सहायता
मौके पर मुफ्फसिल थाना पुलिस, भगवान बाजार थाना पुलिस, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी और सदर अंचलाधिकारी ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया. बाद में परिजनों को घटनास्थल से हटा कर आवागमन को सुचारू कराया गया. भगवान बाजार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रूप में बीस हजार रुपये दिया.