ETV Bharat / state

धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव - गला रेतकर युवक की हत्या

बिहार के सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी. गुरुवार सुबह युवक का शव मिला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

young man killed in saran
गला रेतकर युवक की हत्या
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 5:40 PM IST

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिला के परसा थाना (Parsa Police Station) क्षेत्र में अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर एक 35 साल के युवक की हत्या कर दी. गुरुवार सुबह सड़क किनारे युवक का शव मिला. घटना बहलोलपुर दियारा क्षेत्र की है. शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग जुट गए.

यह भी पढ़ें- पटना में एक्सीडेंट के बाद बीच सड़क पर फाइटिंग, बवाल से बोरिंग कैनाल रोड पर लगा जाम

सड़क किनारे शव फेंके जाने की सूचना मिलने पर परसा थाना की पुलिस मौके पर आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा (Sadar Hospital, Chapra) भेज दिया. मृतक की पहचान बहलोलपुर दियारा गांव के मनोहर राय के रूप में हुई है. मृतक चार भाई में सबसे बड़ा था. वह मजदूरी कर परिवार चला रहा था. मृतक की पत्नी प्रियंका देवी बेटे अमन कुमार, तारकेश्वर कुमार और मुन्ना कुमार के साथ रांची स्थित अपने मायके गई थी.

घटना की खबर मिलते ही इस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति कश्यप भी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. हत्या से आक्रोशित परिजनों की मांग पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. डॉग स्क्वायड की टीम ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

ग्रामीणों ने बताया कि मनोहर राय की पत्नी बच्चों को साथ लेकर मायके गई थी. वह बुधवार रात घर में अकेले सो रहा था. घटना की सूचना मिलते ही झारखंड से उसकी पत्‍नी रवाना हो गई है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने आशंका व्यक्त किया कि शायद घर में ही मनोहर पर हमला हुआ है. इसके बाद वह बचने के लिए भागा और खेत में गिर गया. वहां अपराधियों ने उसकी हत्‍या कर दी. घर के बिछावन पर खून लगा मिला है.

"मामले की जांच की जा रही है. परिजनों से पूछताछ की गई है. कुछ लोगों पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- ज्योति कश्यप, प्रशिक्षु डीएसपी

यह भी पढ़ें- VIDEO: 'बोलेरो की चाभी से खोद देला...' पर बार बालाओं संग लगाए ठुमके, लहराया तमंचा

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिला के परसा थाना (Parsa Police Station) क्षेत्र में अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर एक 35 साल के युवक की हत्या कर दी. गुरुवार सुबह सड़क किनारे युवक का शव मिला. घटना बहलोलपुर दियारा क्षेत्र की है. शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग जुट गए.

यह भी पढ़ें- पटना में एक्सीडेंट के बाद बीच सड़क पर फाइटिंग, बवाल से बोरिंग कैनाल रोड पर लगा जाम

सड़क किनारे शव फेंके जाने की सूचना मिलने पर परसा थाना की पुलिस मौके पर आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा (Sadar Hospital, Chapra) भेज दिया. मृतक की पहचान बहलोलपुर दियारा गांव के मनोहर राय के रूप में हुई है. मृतक चार भाई में सबसे बड़ा था. वह मजदूरी कर परिवार चला रहा था. मृतक की पत्नी प्रियंका देवी बेटे अमन कुमार, तारकेश्वर कुमार और मुन्ना कुमार के साथ रांची स्थित अपने मायके गई थी.

घटना की खबर मिलते ही इस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति कश्यप भी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. हत्या से आक्रोशित परिजनों की मांग पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. डॉग स्क्वायड की टीम ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

ग्रामीणों ने बताया कि मनोहर राय की पत्नी बच्चों को साथ लेकर मायके गई थी. वह बुधवार रात घर में अकेले सो रहा था. घटना की सूचना मिलते ही झारखंड से उसकी पत्‍नी रवाना हो गई है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने आशंका व्यक्त किया कि शायद घर में ही मनोहर पर हमला हुआ है. इसके बाद वह बचने के लिए भागा और खेत में गिर गया. वहां अपराधियों ने उसकी हत्‍या कर दी. घर के बिछावन पर खून लगा मिला है.

"मामले की जांच की जा रही है. परिजनों से पूछताछ की गई है. कुछ लोगों पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- ज्योति कश्यप, प्रशिक्षु डीएसपी

यह भी पढ़ें- VIDEO: 'बोलेरो की चाभी से खोद देला...' पर बार बालाओं संग लगाए ठुमके, लहराया तमंचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.