सारण(छपरा): जिले के परसा बाजार स्थित दारोगा राय पुस्तकालय में बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय यादव सेना की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी सचिव दारोगा राय ने की. वहीं, बैठक में बूथ लेवल तक यादव सेना को मजबूत करने के एजेंडे पर बातचीत हुई. साथ ही इस मौके पर यादव सेना का विस्तारीकरण किया गया.
इस बैठक में प्रदेश सचिव दारोगा राय ने कई लोगों को सदस्यता दिलाई. जिसमें मुख्य रुप से प्रखंड अध्यक्ष ऋषि कुमार यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष रोहित कुमार यादव और सोनू रेड्डी साथ ही प्रखंड महासचिव विधान कुमार यादव को सदस्यता दिलाई गई. इस दौरान दारोगा राय ने यादव सेना को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मजबूत करने पर जोर दिया.
मजबूती से होगा यादव सेना का विस्तारीकरण
इस सदस्यता अभियान के बाद ऋषि यादव, रोहित कुमार यादव और सोनू रेड्डी ने बताया कि हम सभी एकजुट होकर मजबूती से यादव सेना का विस्तारीकरण करेंगे. और भी लोगों को यादव सेना की सदस्यता दिलाई जाएगी. वहीं, विधानसभा चुनाव तक यादव सेना को जिले में काफी मजबूत कर लिया जाएगा.