ETV Bharat / state

सारण में अपराधियों ने महिला को मारी गोली, गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर - Crime in Saran

छपरा में एक महिला को गोली मारने का मामला (Crime in Saran) सामने आया है. गंभीर स्थिति में घायल महिला को एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Saran
Saran
author img

By

Published : May 8, 2022, 5:09 PM IST

सारण: बिहार के सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में अपराधियों ने खिड़की से घर में काम कर रही एक महिला को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर ( Women Shot By Criminals in Chapra) दिया. महिला घायल होकर घर में ही गिर पड़ी. परिजन घायल महिला को लेकर जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये. वहां के डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला को पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र (Jalalpur Police Station Area) के इनामीपुर गांव की है.

पढ़ें-Saran Aman Murder Case: 3 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं, आक्रोशित लोगों ने छपरा सिवान मुख्य मार्ग किया जाम

घायल महिला सतीश दीक्षित की पत्नी हैः वहीं घटना के बाद हमलावर बाइक सवार मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. घायल महिला की पहचान इनामीपुर गांव निवासी सतीश कुमार दीक्षित की पत्नी पूजा दीक्षित के रूप में की गयी है. फिलहाल घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस के रवैये के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी जारीः बता दें कि सिवान में बढ़ते अपराध से आम लोग काफी डरे हुए है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में पुलिस का खौफ अपराधियों के बीच समाप्त हो गया है, इस कारण आये दिन आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. हाल के दिनों में सिवान में हत्या, लूट सहित अन्य अपराधों में काफी बढ़ोतरी हुई है. आम लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है.

पढ़ें- Saran Crime News: अपराधियों ने दवा व्यापारी को मारी गोली, 2 लाख रुपए लूटकर फरार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: बिहार के सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में अपराधियों ने खिड़की से घर में काम कर रही एक महिला को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर ( Women Shot By Criminals in Chapra) दिया. महिला घायल होकर घर में ही गिर पड़ी. परिजन घायल महिला को लेकर जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये. वहां के डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला को पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र (Jalalpur Police Station Area) के इनामीपुर गांव की है.

पढ़ें-Saran Aman Murder Case: 3 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं, आक्रोशित लोगों ने छपरा सिवान मुख्य मार्ग किया जाम

घायल महिला सतीश दीक्षित की पत्नी हैः वहीं घटना के बाद हमलावर बाइक सवार मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. घायल महिला की पहचान इनामीपुर गांव निवासी सतीश कुमार दीक्षित की पत्नी पूजा दीक्षित के रूप में की गयी है. फिलहाल घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस के रवैये के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी जारीः बता दें कि सिवान में बढ़ते अपराध से आम लोग काफी डरे हुए है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में पुलिस का खौफ अपराधियों के बीच समाप्त हो गया है, इस कारण आये दिन आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. हाल के दिनों में सिवान में हत्या, लूट सहित अन्य अपराधों में काफी बढ़ोतरी हुई है. आम लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है.

पढ़ें- Saran Crime News: अपराधियों ने दवा व्यापारी को मारी गोली, 2 लाख रुपए लूटकर फरार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.