छपराः जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के टरवा गांव में दहेज के लिए बहू के संग मारपीट करने और जिंदा जलाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. मकेर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने दरियापुर थाने में पति, ससुर समेत सात लोगों का नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला ने दहेज के लिए जान से माारने का प्रयास करने का आरोप अपने ससुराल वालों पर लगाया है.
इसे भी पढ़ेंः दहेज के लिए विवाहिता महिला को जिंदा जलाया, ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज
2019 में हुई थी शादी
दर्ज प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि साल 2019 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ दरियापुर थाना क्षेत्र के बारवे गांव निवासी विद्यानंद साह के पुत्र रंधीर कुमार साह से उसकी शादी हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद से ही परिजनों द्वारा दहेज में दो लाख नकद की मांग किया जाने लगा. मांग पूरी नहीं हाेने पर ससुरालवालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
कई बार हुआ दोनों पक्षों में समझौता.
महिला ने बतायै कि मामले को लेकर स्थानीय मुखिया-सरपंच को रखकर दर्जनों बार मेरे परिजन ने आपसी समझौता कराने का प्रयास किया. समझौते के कुछ समय बाद तक तो सबकुछ ठीक रहता था, लेकिन कुछ रोज बाद फिर से वहीं दौर शुरू हो जाता था. दहेज की मांग पूरी नहीं होने से परिजनों द्वारा अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित किया जाने लगा.
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
महिला ने बताया कि 1 मई को पति रंधीर कुमार साह, ससुर विद्यानंद साह, सास छठिया देवी, भैसुर धर्मेंद्र साह, गोतनी पूनम देवी, देवर संजीत साह, तथा ननद माला देवी सभी एकजुट होकर उसके संग मारपीट की.
साथ ही सभी जेवर कपड़ा, सामान छीन लिया. महिला ने बताये कि ससुरालवालों ने केरोसिन तेल डाल कर उसे जलाने का प्रयास भी किया. लेकिन वो किसी तरह से वहां से जान बचाकर मायके पहुंची. प्राथमिकी में महिला ने कानूनी करवाई करने की गुहार लगाई है.