ETV Bharat / state

सारण: परीक्षा देने जा रही नवविवाहिता की सड़क दुर्घटना में मौत, पति की हालत नाजुक

सारण में परीक्षा देने जा रही बाइक सवार नवविवाहिता महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं, पति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 7:51 PM IST

Woman died in road accident in Saran
Woman died in road accident in Saran

सारण: बिहार के सारण जिले में तेज रफ्तार (Road Accident) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के थाना क्षेत्र के पोखड़ेरा नहर पुल (Pokhdera Canal Bridge) के पास का है. यहां अनियंत्रित चार पहिया वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान मसरख थाना क्षेत्र के डूमरसन पदमौल गांव निवासी राजीव रंजन कुमार की 22 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें - बांकाः कार और बाइक की टक्कर में दो युवक जख्मी, अस्पताल में चल रहा इलाज

बताया जा रहा है कि प्रियंका देवी अपने पति राजीव रंजन के साथ शनिवार को बाइक से बीए की परीक्षा देने परसा कॉलेज में जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में पोखरेड़ा गांव में एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन से साइड लेने के क्रम में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई. जिससे प्रियंका देवी बाइक से गिरकर अज्ञात वाहन के चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. जिसके बाद लोगों ने आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए ग्रामीण रेफरल अस्पताल तरैया भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना में घायल उसके पति राजीव रंजन का इलाज रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया की प्रियंका और राजीव की शादी इसी वर्ष 30 अप्रैल को हुई थी. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची तरैया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें - NH- 57 पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत.. दो पीएमसीएच रेफर

सारण: बिहार के सारण जिले में तेज रफ्तार (Road Accident) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के थाना क्षेत्र के पोखड़ेरा नहर पुल (Pokhdera Canal Bridge) के पास का है. यहां अनियंत्रित चार पहिया वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान मसरख थाना क्षेत्र के डूमरसन पदमौल गांव निवासी राजीव रंजन कुमार की 22 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें - बांकाः कार और बाइक की टक्कर में दो युवक जख्मी, अस्पताल में चल रहा इलाज

बताया जा रहा है कि प्रियंका देवी अपने पति राजीव रंजन के साथ शनिवार को बाइक से बीए की परीक्षा देने परसा कॉलेज में जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में पोखरेड़ा गांव में एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन से साइड लेने के क्रम में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई. जिससे प्रियंका देवी बाइक से गिरकर अज्ञात वाहन के चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. जिसके बाद लोगों ने आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए ग्रामीण रेफरल अस्पताल तरैया भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना में घायल उसके पति राजीव रंजन का इलाज रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया की प्रियंका और राजीव की शादी इसी वर्ष 30 अप्रैल को हुई थी. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची तरैया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें - NH- 57 पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत.. दो पीएमसीएच रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.