सारण: बिहार के सारण (Saran) जिला अंतर्गत गड़खा बाजार के छपरा रोड पर पेट्रोल पंप के पास रविवार को एक अनियंत्रित डंपर ने एक महिला को रौंद दिया. इस हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा बुरी तरह से घायल हो गया है. जिसका इलाज सीएचसी में चल रहा है.
घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटाया गया.
ये भी पढ़ें- Bhojpur Road Accident: सड़क दुर्घटना में 14 वर्षीय किशोर की मौत
भीषण सड़क हादसा
दरियापुर थानाक्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी स्व. जनार्दन राय की 45 वर्षीय पत्नी राजवन्ति देवी अपने ससुराल सुल्तानपुर से मायके गड़खा थाने के फेरूसा फुलवरिया जा रही थी. गड़खा में वाहन से उतर कर पैदल ही मायके जा रही थी. तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उसे कुचल दिया.
महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि उसका साथ भतीजा विनोद कुमार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. जिसे काफी चोटें आयी हैं. घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. इससे गुस्साए मृतक के परिजनों ने सरकारी सहायता और चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जाम कर हंगामा किया.
परिजनों ने किया हंगामा
जाम की सूचना मिलने के बाद गड़खा थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. मुखिया अशोक प्रसाद गुप्ता, सुल्तानपुर मुखिया प्रेम राय, सरपंच सुरेश पाण्डेय, पैक्स अध्यक्ष राकेश राय, उप सरपंच बबीता देवी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. इसके बाद आवागमन शुरू हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.