ETV Bharat / state

पानी के लिए हाहाकार: पीने को नहीं मिल रहा पानी, किसान मायूस

छपरा के मढ़ौरा के विधायक ने बताया कि सबसे ज्यादा स्थिति नगरा प्रखंड में खराब है. स्थिति काफी बद से बद्तर होती जा रही है. जिले के किसानों में काफी रोष व्याप्त है.

author img

By

Published : Mar 27, 2019, 10:21 AM IST

सूखे पड़े चापाकल

छपरा: जिले के कई प्रखंड क्षेत्रों में गर्मी के शुरुआती दिनों में ही पानी के लिए हाहाकार मचने लगा है. बारिश नहीं होने से जलस्तर में काफी गिरावट आई है. सारे हैण्डपम्प और बोरिंग फेल हो चुके हैं.
इलाके में लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को बहुत ही मुश्किलों से पानी मिल रहा है. यहां लोगों की परेशानी यह है कि अभी जनवरी के महीने में जब यह हाल है तो गर्मी के महीनों मई और जून माह में क्या हालात होंगे. वहीं अभी गेंहू के फसल की सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है लेकिन पानी की स्थिति काफी गंभीर है.

गांव में सूखाड़

राजद विधायक जितेंद्र कुमार ने यह कहा
जिले के मढ़ौरा से राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने इस मसले पर कहा कि सरकार ने इसपर हाथ खड़े कर दिए हैं. हमने इस मामले में लेकर कई बार जिला अधिकारी से बात की. लेकिन, कोई नतीजा नहीं निकला. हमने गेंहू की सिंचाई के लिए नहरों में पानी देने के लिये कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया. लेकिन कोई हल नहीं निकला. छपरा के मढ़ौरा के विधायक ने बताया कि सबसे ज्यादा स्थिति नगरा प्रखंड में खराब है. स्थिति काफी बद से बद्तर होती जा रही है. जिले के किसानों में काफी रोष व्याप्त है.

स्थानीय लोगों समेत किसानों में रोष
बारिश की कमी से पनपी इस स्थिति से स्थानीय लोगों के साथ किसानों को भी काफी कठिनाई हो रही है. बोरिंग फेल होने और नहरों में पानी नहीं होने से सिंचाई के लिए प्राइवेट बोरिंग का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं नल जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति करने का दावा भी फेल साबित हो रहा है. सरकार इतनी बड़ी आबादी को पेयजल आपूर्ति करने में असफल है.
वहीं नगरा के लोगों ने कहा कि यहां पानी की टंकी समेत सभी चीजें बनी हुई हैं इसके बावजूद यहां के निवासियों को पेयजल संकट से झूझना पड़ रहा है. वहीं क्षेत्र के विधायक ने यह भी बताया कि राज्य सरकार से गंभीर पेयजल संकट को देखते हुए 100 हैण्डपम्प छपरा जिले के लिए आंवटित किया गया है. जल्द इसे आवश्यक जगहों पर लगाया जाएगा.

छपरा: जिले के कई प्रखंड क्षेत्रों में गर्मी के शुरुआती दिनों में ही पानी के लिए हाहाकार मचने लगा है. बारिश नहीं होने से जलस्तर में काफी गिरावट आई है. सारे हैण्डपम्प और बोरिंग फेल हो चुके हैं.
इलाके में लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को बहुत ही मुश्किलों से पानी मिल रहा है. यहां लोगों की परेशानी यह है कि अभी जनवरी के महीने में जब यह हाल है तो गर्मी के महीनों मई और जून माह में क्या हालात होंगे. वहीं अभी गेंहू के फसल की सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है लेकिन पानी की स्थिति काफी गंभीर है.

गांव में सूखाड़

राजद विधायक जितेंद्र कुमार ने यह कहा
जिले के मढ़ौरा से राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने इस मसले पर कहा कि सरकार ने इसपर हाथ खड़े कर दिए हैं. हमने इस मामले में लेकर कई बार जिला अधिकारी से बात की. लेकिन, कोई नतीजा नहीं निकला. हमने गेंहू की सिंचाई के लिए नहरों में पानी देने के लिये कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया. लेकिन कोई हल नहीं निकला. छपरा के मढ़ौरा के विधायक ने बताया कि सबसे ज्यादा स्थिति नगरा प्रखंड में खराब है. स्थिति काफी बद से बद्तर होती जा रही है. जिले के किसानों में काफी रोष व्याप्त है.

स्थानीय लोगों समेत किसानों में रोष
बारिश की कमी से पनपी इस स्थिति से स्थानीय लोगों के साथ किसानों को भी काफी कठिनाई हो रही है. बोरिंग फेल होने और नहरों में पानी नहीं होने से सिंचाई के लिए प्राइवेट बोरिंग का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं नल जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति करने का दावा भी फेल साबित हो रहा है. सरकार इतनी बड़ी आबादी को पेयजल आपूर्ति करने में असफल है.
वहीं नगरा के लोगों ने कहा कि यहां पानी की टंकी समेत सभी चीजें बनी हुई हैं इसके बावजूद यहां के निवासियों को पेयजल संकट से झूझना पड़ रहा है. वहीं क्षेत्र के विधायक ने यह भी बताया कि राज्य सरकार से गंभीर पेयजल संकट को देखते हुए 100 हैण्डपम्प छपरा जिले के लिए आंवटित किया गया है. जल्द इसे आवश्यक जगहों पर लगाया जाएगा.

Intro:छपरा जिला के कई प्रखंड क्षेत्र में पानी के लिये मचा हहाकार,बारिश नही होने से जलस्तर में काफी गिरावट।हैण्डपम्प और बोरिंग फेल। छपरा।पंकज श्रीवास्तव। छपरा जिले के कई प्रखंड क्षेत्र में पानी के लिये भीषण हाहाकार मचा हुआ है।अबकी बार बारिश नही होने से स्थिति काफी गभीर हो गयी है। औऱ पानी के लिये लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र का जल स्तर ।के काफी गिरावट आई हैं।और सभी हैंडपम्पों ने काम करना बन्द कर दिया है। और बहुत ही मुश्किल से घण्टों हैण्डपम्पों से बहुत ही कम पानी मिल रहा है।यहां लोगों की परेशानी यह है कि अभी जनवरी के महीने में जब यह हाल है तो गर्मी के महीनों मई और जून माह में क्या हालत होंगे।वही अभी गेंहू की फसल के सिचाई के लिये पानी की जरूरत है लेकिन पानी की स्थिति काफी गभीर है। हैंडपंपों, औऱ बोरिंगों के फेल हो जाने के बाद किसानों ने नहर में पानी के लिये प्रयास किया।तो वह पहले से ही सूखी पड़ी है। औऱ सरकार ने भी हाथ खड़े कर दिया कि किसान अपने दम पर खेती करें।सरकार के जल संसाधन विभाग ने भी कहा कि उनके पास नहरों के लिये पानी नही ही



Body:र्ज़िले के महौरा से राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि सरकार के हाथ खड़ा करने के बाद अब क्या बचता हैं
हमने इस मामले में लेकर कई बार जिला अधिकारी से बात क।लेकिन कोई नतीजा नही निकला।हमने गेंहू की सिंचाई के लिये नहरों में पानी देने के लिये कई बार धरना औऱ प्रदर्शन भी किया।लेकिन नहरों में पानी नही मिला।और हमारे क्षेत्र समेत ज़िले के कई क्षेत्र में स्थिति काफी बद से बद्तर होती जा रही हैं। इससे जिले के किसानों में काफी रोष व्याप्त है।


Conclusion:बारिश न होने से उतपन्न होने वाली इस स्थिति में स्थानीय लोगों के साथ किसानों को भी काफी कठिनाई हो रही है।बोरिंग फेल होने ,और नहरों में पानी नही होने से सिंचाई के लिये प्राइवेट बोरिग के सहारे रहना पड़ रहा है।और बोरिंग वाले ज्यादा पैसा लेकर सिचाई कर रहे हैं।वही छपरा के मढ़ौरा के विधायक ने बताया कि सबसे ज्यादा स्थिति नगरा प्रखंड में खराब है।यहां पर जो नल जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति करने का दावा भी फेल साबित हो रहा हैं।इतनी बड़ी आबादी को पेयजल आपूर्ति करने में यह अक्षम साबित हो रहा है।वही नगरा के लोगों ने कहा की यहाँ पानी की टंकी समेत सभी चीजें बनी हुयी हैं।इसके बाद यहां के निवासियों को पेयजल संकट से झूझना पड़ रहा है।वही क्षेत्र के विधायक ने कहा कि राज्य सरकार से गभीर पेयजल संकट को देखते हुए 100 हैण्डपम्प को छपरा जिले के लिए आंवटित किया।है। औऱ इसे सभी जरूरत के जगहों पर शीघ्र लगाया जाएगा। वही राज्य सरकार अगर समय रहते पेयजल संकट से जूझ रहे इस प्रखंड के निवासियों और किसानों को पेयजलापूर्ति सुनिश्चित नही करती ही तो स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है।अभी जाडे के समय मे उतपन्न इस पेयजल संकट की यह स्थिति बनी हुई है तो आगे आनेवाले गर्मी के मौसम में तो स्थिति काफी बदतर हो सकती है।बाईट जलालुद्दीन, वसीम,गुडु नगरा निवासी, बाईट जितेंद्र कुमार राय मरहौरा विधायक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.