ETV Bharat / state

Eid 2023: बालू पर सैंड आर्ट बनाकर दी ईद की मुबारकबाद, सरयू नदी के किनारे गढ़ते हैं कलाकृति - Ashok Kumar made sand art in Chapra

छपरा में एक बार फिर सरयू नदी के किनारे बिहार के सुदर्शन पटनायक कहे जाने वाले अशोक कुमार ने सैंड आर्ट बनाकर बिहारवासियों को ईद की मुबारकबाद (Wish Happy Eid by making sand art in Chapra) दी और आपसी भाईचारे का संदेश दिया. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में सैंड आर्ट बनाकर दी ईद की बधाई
छपरा में सैंड आर्ट बनाकर दी ईद की बधाई
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 5:14 PM IST

छपरा में सैंड आर्ट बनाकर दी ईद की बधाई

छपरा: बिहार के छपरा में बालू पर अपनी कलाकृति उकेर कर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने ईद-उल-फितर की मुबारकबाद (Ashok Kumar made sand art in Chapra) दी है. बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने ईद मुबारक पर आकर्षक कलाकृति बनाई. अशोक अक्सर छपरा के सरयू नदी के किनारे बालू से आकर्षक कलाकृति बनाते है और कई घंटे के कठिन मेहनत के बाद यह आकर्षक कला कृति बनकर तैयार होती है.

ये भी पढ़ेंः Chapra News: बाघ संरक्षण के 50 वर्ष पूरा होने पर सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बनाई बाघ की आकर्षक कलाकृति

बचपन से सैंड आर्ट बनाने का था शौक: गौरतलब है कि अशोक अपने हाथों के हुनर से बालू से एक से एक बढ़कर आकर्षक कलाकृति बनाते हैं. यह उनका बचपन का शौक रहा है जो अब धीरे-धीरे एक कला के रूप में तब्दील हो रहा है और उनके हाथों के जादू ने एक से एक बढ़कर कलाकृतियों को गढ़ा है. बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में विख्यात सारण के अशोक सैंड आर्टिस्ट हैं और एक उम्दा कलाकार भी हैं. इसके साथ ही वह बच्चों को पेंटिंग और मूर्तिकला भी सिखाते हैं. इसके साथ ही वे कला पंक्ति नाम का एक स्कूल भी चलाते हैं. इसमें बच्चों को बालू से प्रतिमा बनाना सिखाया जाता है.

अशोक ने दी ईद की मुबारकबाद: अशोक की एक खासियत और भी है वह एक अच्छे तैराक और गोताखोर माने जाते हैं. कई अवसरों पर जिला प्रशासन उनकी मदद लेता है इसके साथ ही 15 अगस्त व 26 जनवरी को 50 मीटर लंबा तिरंगा नदी की तेज धार में फहराने का भी कार्य किया है. अशोक ने ईद के मौके पर सैंट आर्ट बनाकर बिहारवासियों को ईद की मुबारक बाद दी. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं.

छपरा में सैंड आर्ट बनाकर दी ईद की बधाई

छपरा: बिहार के छपरा में बालू पर अपनी कलाकृति उकेर कर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने ईद-उल-फितर की मुबारकबाद (Ashok Kumar made sand art in Chapra) दी है. बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने ईद मुबारक पर आकर्षक कलाकृति बनाई. अशोक अक्सर छपरा के सरयू नदी के किनारे बालू से आकर्षक कलाकृति बनाते है और कई घंटे के कठिन मेहनत के बाद यह आकर्षक कला कृति बनकर तैयार होती है.

ये भी पढ़ेंः Chapra News: बाघ संरक्षण के 50 वर्ष पूरा होने पर सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बनाई बाघ की आकर्षक कलाकृति

बचपन से सैंड आर्ट बनाने का था शौक: गौरतलब है कि अशोक अपने हाथों के हुनर से बालू से एक से एक बढ़कर आकर्षक कलाकृति बनाते हैं. यह उनका बचपन का शौक रहा है जो अब धीरे-धीरे एक कला के रूप में तब्दील हो रहा है और उनके हाथों के जादू ने एक से एक बढ़कर कलाकृतियों को गढ़ा है. बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में विख्यात सारण के अशोक सैंड आर्टिस्ट हैं और एक उम्दा कलाकार भी हैं. इसके साथ ही वह बच्चों को पेंटिंग और मूर्तिकला भी सिखाते हैं. इसके साथ ही वे कला पंक्ति नाम का एक स्कूल भी चलाते हैं. इसमें बच्चों को बालू से प्रतिमा बनाना सिखाया जाता है.

अशोक ने दी ईद की मुबारकबाद: अशोक की एक खासियत और भी है वह एक अच्छे तैराक और गोताखोर माने जाते हैं. कई अवसरों पर जिला प्रशासन उनकी मदद लेता है इसके साथ ही 15 अगस्त व 26 जनवरी को 50 मीटर लंबा तिरंगा नदी की तेज धार में फहराने का भी कार्य किया है. अशोक ने ईद के मौके पर सैंट आर्ट बनाकर बिहारवासियों को ईद की मुबारक बाद दी. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.