छपरा: जिले के कुलदीप नगर निवासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के हेडमास्टर अजय कुमार यादव के सबसे छोटे बेटे विवेक ने NEET परीक्षा में 34वां स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही विवेक ने अपने माता-पिता और शहर का मान बढ़ाया है. विवेक के भाई इंजीनियर और बहन सीए की छात्रा हैं.
NEET परीक्षा में 34वां स्थान
जिले में विवेक ने NEET परीक्षा में पूरे भारत में 34वां स्थान प्राप्त कर अपने परिजनों और शहर का मान बढ़ा दिया है. विवेक अपने माता-पिता की तीसरी संतान हैं. विवेक का बड़ा भाई विकास इंजीनियरिंग करने के बाद बेंगलुरु में कार्यरत हैं. इनकी बड़ी बहन पूजा कोलकाता से चार्टेड एकाउंटेंट की पढ़ाई कर रही हैं. विवेक दो साल से तैयारी कर रहा था. विवेक ने कुल 720 अंकों में से 705 अंक हासिल किए हैं. विवेक ने कहा कि उसने सेल्फ स्टडी से यह अंक हासिल किया है.
AIIMS से पढ़ाई करने का सपना
विवेक ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में उसके माता-पिता और भाई-बहन ने बहुत सपोर्ट किया है. उनकी हौसला अफजाई से ही यह सफलता मिली है. पिता अजय कुमार यादव ने कहा कि उनका सपना था कि बेटा देश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान AIIMS में पढ़ाई करे. आज उनका वो सपना पूरा हो गया. विवेक ने CBSE 12वीं में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. विवेक की मां कविता देवी कहती हैं कि उनकी इच्छा है कि उनका बेटा बहुत बड़ा डॉक्टर बनकर देश और समाज की सेवा करे. वहीं दोनों भाई-बहन विकास और पूजा ने भी विवेक की सफलता पर खुशी जताई है.