छपरा: आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए विभाग द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. जिले के दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आंखों की उपचार की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. दो जगहों पर विजन सेंटर की स्थापना की जायेगी. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.
जारी पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विजन सेंटर की स्थापना की जानी है. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन का मुख्य उदेश्य शहरी आबादी विशेषकर स्लम बस्तियों रहने वाली और वंचित आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए लाभार्थियों को अधिकतम लाभ प्रदान किया जा सकता है. इसी उद्देश्य से शहर के बड़ा तेलपा और मासूमगंज में विजन सेंटर की स्थापना की जायेगी.
यह भी पढ़ें - मटिहानी पीएससी में कोरोना टीका की शुरूआत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने लिया कोरोना का पहला टीका
उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश
जिनमें विजन सेंटर में स्ट्रीक रेटनोस्कोप, डाइरेक्ट ओप्थाल्मोस्कोप, विजन ड्रम, ट्रायल बॉक्स, नियर डिस्टेंस चार्ट, टेबल, कुर्सी समेत अन्य जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.
अप्टोमैट्रिस्ट व अप्थाल्मिक सहायक की होगी प्रतिनियुक्ति
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित विजन सेंटर में मरीजों के उपचार के लिए विभाग द्वारा अप्टोमैट्रिस्ट और अप्थाल्मिक सहायक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. प्रतिनियुक्त कर्मियों को राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिले में कार्यरत अप्टोमैट्रिस्ट और अप्थाल्मिक सहायक की प्रतिनियुक्ति शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सप्ताह में कम से कम एक दिन के लिए होगी.
यह भी पढ़ें - DDC ने की स्वास्थ्य संबंधी जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक, दिए कई निर्देश
मरीजों को मिलेगी ये सुविधा
'विजन सेंटर में मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया करायी जायेगी. यहां पर प्राथमिक आंख जांच, रिफ्रेक्शन डीजिज आइडेंटिफिकेशन, कैटरैक्ट स्क्रिनिंग और रेफरल की सुविधा उपलब्ध होगी. चिह्नित मरीजों की सूची तैयार की जायेगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के सहयोग से समयानुसार ऑपरेशन के लिए रेफर किया जायेगा.'- रमेश चंद्र कुमार, डीपीसी, जिला स्वास्थ्य समिति