सारण: बरात में हथियार लेकर चलना और उसका प्रदर्शन करना आजकल लोगों का फैशन बनता जा रहा है. चाहे वह बार बालाओं के साथ हाथ में पिस्टल लेकर नाचने का वीडियो हो चाहे बारात में डांस करने का वीडियो. हाथ में हथियार लेकर उसका प्रदर्शन दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और पुलिस प्रशासन भी इस घटनाओं से अनजान बनी रहती है. ऐसा ही एक वीडियो छपरा में इन दिनों वायरल (Viral video of young man with arms in chapra) हो रहा है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में दिनदहाड़े युवक की बीच सड़क पर लात घूंसों से बदमाशों ने की पिटाई, वीडियो वायरल
हथियार लहराने का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो में निकाह को लेकर बारात में युवक खुलेआम हथियार लहराते हुए डांस कर रहा है. वीडियो जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां दो युवक बारात में खुलेआम हथियार लहराते हुए डांस करते दिख रहा है. युवकों द्वारा खुलेआम पिस्टल लहराने और जिले में दिनों दिन बढ़ती आपराधिक मामलों से शहर वासियों में भय का माहौल बन रहा है.
''अब पुलिस दिखती कहां है. किससे शिकायत करें. वीडियो कहां का है, कौन लोग हथियार लहरा रहे हैं इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है. बाराती बेखौफ होकर हथियार लहरा रहे हैं, वीडियो वायरल होने के बाद अब लोगों में भय का माहौल है.''- स्थानीय निवासी, भगवान बाजार थाना क्षेत्र
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो: वीडियो में तेज गाने की धुन पर काफी संख्या में लोग डांस करते दिख रहे हैं. वहीं, भीड़ में युवक हथियार लहराते हुए डांस करते दिख रहा है. युवक हथियार को लगातार हवा में लहरा रहा है. इस दौरान लोग गाने की धुन पर नाच रहे हैं. अब सवाल ये उठता है कि इस तरह के घातक हथियार लहराने में अगर कहीं कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.
ये भी पढ़ें- थोड़ा पानी दे दीजिए भैया..कहता रहा युवक, मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने बेहोश होने तक पीटा