छपरा: जिले के तरैया गांव के रहने वाले बलिंद्र और मशरख की रहने वाली अनिता एक दूसरे से प्रेम करते थे. बलिंद्र ने फोन कर अनिता को मशरख बाजार पर बुलाया था. अभी यह दोनों प्रेमी युगल एक दूसरे से मुलाकात कर रहे थे और शादी करने की नीयत से मंदिर पहुंचे थे. तभी स्थानीय ग्रामीणों को यह बात पता चली तो दोनों की सहमती से रामबाग घंटी बाबा मंदिर परिसर में प्रेमी युगल की शादी करवा दिए.
मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई शादी
आचार्य मुन्ना तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दोनों प्रेमी युगल का शादी सम्पन्न हुआ. लड़की मशरख थाना के सेमरी गांव की रहने वाली है. तथा लड़का चैनपुर गांव का रहने वाला है. दोनों की शादी की बात डेढ़ वर्ष पहले हुआ था. लड़का-लड़की आपस में फोन से बात करने लगे और फोन से बात-चीत के दौरान दोनों के बीच गहरा प्रेम हो गया, लेकिन लड़की के गरीबी और कोरोना के कारण शादी नहीं हो पा रहा था, लेकिन प्रेमी-प्रेमिका फोन से निरंतर बात करते थे और एक दूसरे से मिलना जुलना होता रहता था.
तरैया अपने प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी
इसी बीच लड़का तरैया से अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. फिर ग्रामीणों ने लड़के-लड़की की सहमति से लड़की के माता-पिता और अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में शादी करवा दिया. लड़की अनिता के पिता का नाम प्यार चन्द्र शाह है और वह मशरख थाना क्षेत्र के सेमरी टोला के रहने वाले हैं. वहीं लड़के बलिंद्र के पिता का नाम पच्चू शाह है और वह तरैया के चैनपुर के रहने वाले हैं. उक्त मौके पर चैनपुर मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव, तरैया मुखिया प्रतिनिधि विनोद मांझी, धर्मेन्द्र सिंह, अमरनाथ सिंह, श्रीकांत सिंह, अशोक सिंह, राजू सिंह और अन्य मौजूद थे.