ETV Bharat / state

दरवाजा लगाते समय गाना बजाने को लेकर मारपीट, बिना शादी किये लौटा दूल्हा, मनाने पर आया वापस

बिहार के सारण (Saran) जिले के मढ़ौरा (Marhaura) में दरवाजा लगाने के दौरान गांव के लोगों ने बारातियों के साथ मारपीट की. गाना बजाने को लेकर गांव के लोगों और बारातियों के बीच विवाद हो गया था. मारपीट से नाराज होकर दूल्हा बिना विवाह किये लौटने लगा था.

marriage
विवाह
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 11:11 PM IST

छपरा: सारण (Saran) जिले के मढ़ौरा (Marhaura) में दरवाजा लगाते समय गांव के लोगों और बारातियों के बीच गाना बजाने को लेकर मारपीट हो गई. गांव के लोगों ने लाठी-डंडे से बारातियों को जमकर पीटा. पिटाई से दूल्हा समेत सात बाराती घायल हो गए. घटना धेनुकी गांव की है. अमनौर थाना क्षेत्र के मुड़ा गांव का दूल्हा शिला साह की बेटी से शादी करने आया था.

यह भी पढ़ें- एक विवाह ऐसा भी.. टापू बने घर में गूंजी शादी की शहनाई, सैलाब पार कर नाव से पहुंचे दुल्हे राजा

मारपीट के चलते विवाह कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना से नाराज दूल्हा बिना विवाह किये ही लौटने लगा. सभी बाराती भी उसके साथ लौट रहे थे. गांव के शरारती तत्वों द्वारा की गई मारपीट के चलते विवाह टूटता देख गांव के बुद्धिजीवी बीच-बचाव के लिए आगे आए.

मान-मनौव्वल के बाद लौटा दूल्हा
बारातियों को बीच रास्ते में शीलहौरी के पास रोका गया और विवाह के लिए लौटकर धेनुकी चलने की अपील की गई. दूल्हा मारपीट से इस कदर नाराज था कि वह लौटने को तैयार न था. काफी मान-मनौव्वल के बाद दूल्हा और उसके परिवार के लोग विवाह के लिए राजी हुए इसके बाद बारात को वापस दुल्हन के घर लाया गया.

देर रात मांगलिक गीतों के बीच विवाह संपन्न हुआ. मारपीट की सूचना मिलने पर मढ़ौरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी अस्पताल भी गए और घायलों से घटना की जानकारी ली. मामले में पुलिस जांच जारी है. किसी पक्ष द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

ये हुए घायल

  1. रामदेव साह
  2. सुजीत साह
  3. कुंदन महतो
  4. राकेश साह
  5. राहुल कुमार
  6. मो. सरफराज
  7. राजकुमार साह

पश्चिम चंपारण में भी गाना बजाने के चलते हुई थी मारपीट
गौरतलब है कि 14 जून को पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी प्रखंड के पिपरा जगीराहां गांव में बारातियों द्वारा भोजपुरी गाना बजाने को लेकर मारपीट हुई थी. गांव में बारात घुमाने के दौरान बाराती DJ पर भोजपुरी गाना बजाकर डांस कर रहे थे. गांव के कुछ लोगों को यह मंजूर न था. गांव के लोगों ने बारातियों को पहले गाना बंद करने को कहा. बाराती न माने तो गांव के लोग लाठी और बांस लेकर बारातियों पर टूट पड़े थे.

यह भी पढ़ें- बिहार, बाढ़ और विवाह: डगमगाते नाव से ससुराल पहुंचा दूल्हा, हिचकोले खाते दुल्हन लेकर लौटा घर

छपरा: सारण (Saran) जिले के मढ़ौरा (Marhaura) में दरवाजा लगाते समय गांव के लोगों और बारातियों के बीच गाना बजाने को लेकर मारपीट हो गई. गांव के लोगों ने लाठी-डंडे से बारातियों को जमकर पीटा. पिटाई से दूल्हा समेत सात बाराती घायल हो गए. घटना धेनुकी गांव की है. अमनौर थाना क्षेत्र के मुड़ा गांव का दूल्हा शिला साह की बेटी से शादी करने आया था.

यह भी पढ़ें- एक विवाह ऐसा भी.. टापू बने घर में गूंजी शादी की शहनाई, सैलाब पार कर नाव से पहुंचे दुल्हे राजा

मारपीट के चलते विवाह कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना से नाराज दूल्हा बिना विवाह किये ही लौटने लगा. सभी बाराती भी उसके साथ लौट रहे थे. गांव के शरारती तत्वों द्वारा की गई मारपीट के चलते विवाह टूटता देख गांव के बुद्धिजीवी बीच-बचाव के लिए आगे आए.

मान-मनौव्वल के बाद लौटा दूल्हा
बारातियों को बीच रास्ते में शीलहौरी के पास रोका गया और विवाह के लिए लौटकर धेनुकी चलने की अपील की गई. दूल्हा मारपीट से इस कदर नाराज था कि वह लौटने को तैयार न था. काफी मान-मनौव्वल के बाद दूल्हा और उसके परिवार के लोग विवाह के लिए राजी हुए इसके बाद बारात को वापस दुल्हन के घर लाया गया.

देर रात मांगलिक गीतों के बीच विवाह संपन्न हुआ. मारपीट की सूचना मिलने पर मढ़ौरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी अस्पताल भी गए और घायलों से घटना की जानकारी ली. मामले में पुलिस जांच जारी है. किसी पक्ष द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

ये हुए घायल

  1. रामदेव साह
  2. सुजीत साह
  3. कुंदन महतो
  4. राकेश साह
  5. राहुल कुमार
  6. मो. सरफराज
  7. राजकुमार साह

पश्चिम चंपारण में भी गाना बजाने के चलते हुई थी मारपीट
गौरतलब है कि 14 जून को पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी प्रखंड के पिपरा जगीराहां गांव में बारातियों द्वारा भोजपुरी गाना बजाने को लेकर मारपीट हुई थी. गांव में बारात घुमाने के दौरान बाराती DJ पर भोजपुरी गाना बजाकर डांस कर रहे थे. गांव के कुछ लोगों को यह मंजूर न था. गांव के लोगों ने बारातियों को पहले गाना बंद करने को कहा. बाराती न माने तो गांव के लोग लाठी और बांस लेकर बारातियों पर टूट पड़े थे.

यह भी पढ़ें- बिहार, बाढ़ और विवाह: डगमगाते नाव से ससुराल पहुंचा दूल्हा, हिचकोले खाते दुल्हन लेकर लौटा घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.