सारण: जिले में स्टेट हाइवे से सटे हरपुर परसा वार्ड संख्या 1 के लोग इन दिनों जलजमाव से काफी परेशान हैं. गांव की मुख्य सड़क काफी जर्जर स्थिति में है. ऊपर से आफत बनकर आई बारिश से सड़क पर भारी जलजमाव हो गया है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. इसी क्रम में आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को जलमग्न सड़क पर धान रोप कर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर स्थानीय लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने पर हम सब अवाजाही रोक धरने पर बैठने को बाध्य होंगे.
ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के कुछ ही दिन बाद सड़क जर्जर हो गया. लगभग आधा किलोमीटर लंबे सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे मौजूद हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यहा हालात लगभग दो वर्षों से बना हुआ है. सड़क मरम्मत के लिए कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से अनुरोध किया गया. लेकिन किसी ने भी पहल करना उचित नहीं समझा. हल्की बारिश से ही यहां की हालत नारकीय हो जाती है. साथ ही मौके पर ग्रामीणों ने हर घर नल जल योजना की मांग भी की.
'आए दिन होती हैं सड़क दुर्घटनाएं'
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर जलजमाव से हम लोगों को घर से बाहर निकलने में भी परेशानी होती है. साथ ही सड़क में बने बड़े गड्ढों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना से लोगों को दो-चार होना पड़ता है. मौके पर प्रशासन से मांग करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि जलजमाव और नल जल योजना की अविलंब व्यवस्था कराया जाए. हरपुर गांव को जलजमाव से मुक्त किया जाय अन्यथा हम लोग नगर पंचायत के घेराव के लिए बाध्य होंगे.