छपरा: बिहार के सारण जिले में शिक्षक दिवस के मौके पर एक शिक्षक के द्वारा कट्टा लहराते हुए वीडियो वायरल (Video of teacher with desi katta goes viral) हुआ है. शिक्षक का काम कलम पकड़ा कर छात्रों को ज्ञान की बात सिखाने का होता है. वहीं, यह शिक्षक देसी कट्टे के साथ बच्चों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. यह मामला जिले के मांझी थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार का है.
ये भी पढ़ें-सहरसा में पिस्टल लेकर डांस कर रहा था कुख्यात नीतीश यादव, वीडियो वायरल
देसी कट्टा के साथ शिक्षक का वीडियो वायरल: बताया जाता है कि शनिचरा बाजार में अफजल नाम के एक टीचर शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों के साथ देसी कट्टा लहराते हुए केक काटा और शिक्षक दिवस मनाया. शिक्षक का केक काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हुई है. मांझी थाना प्रभारी मो. जकारिया द्वारा इसे नकली बताया जा रहा है.
शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग: शिक्षक का देसी कट्टा के साथ शिक्षक दिवस मनाते वीडियो सामने आने के बाद पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज सिंह ने उक्त शिक्षक की अविलंब गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की है. उन्होंने संवाददाताओं को दूरभाष पर जानकारी दी कि इस मामला में प्रशासन द्वारा लिपापोती किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है.
ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें-शेखपुरा में बार बालाओं के ठुमके पर शराब पार्टी, देखें वीडियो