सारण (छपरा): बिहार के सारण जिले में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) मनोज कुमार अग्रवाल की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मढ़ौरा प्रखंड (Marhaura Block) के बीडीओ एक बुजुर्ग क्लर्क की सरेआम पिटाई करते नजर आ रहे हैं. घायल बुजुर्ग की पहचान तरैया प्रखंड में कार्यरत राजस्व कर्मी मढ़ौरा के मिर्जापुर निवासी मंजूर आलम के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें - VIRAL VIDEO: हंगामे के बाद उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
बात दें कि इस मारपीट की घटना में बुजुर्ग क्लर्क गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. उसे पुलिसकर्मी ने अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, घायल मंजूर आलम ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल पर हाथापाई करने का आरोप लगाया है. इस बीच मामले की सूचना के बाद क्लर्क मंजूर आलम के समर्थक मढौरा थाने पहुंचे और आरोपी बीडीओ पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे.
वायरल हो रहे वीडियो के संदर्भ में मंजूर आलम ने बताया कि अपने बेटे शमीम अख्तर के बीडीसी पद पर नामांकन के लिए पहुंचा था. बेटे के नामांकन के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का भी नामांकन था. लेकिन कहा गया कि नामांकन का समय खत्म हो गया. इस पर नामांकन कराने आए लोगों ने कहा कि 4 बजे तक जो अंदर आ गया है, उसका नामांकन होना चाहिए. तभी बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल से कुछ कहासूनी हो गयी. इससे नाराज बीडीओ ने हाथापाई शुरू कर दी, जिसमें बुरी तरह से जख्मी हो गए. हाथापाई में मोटरसाइकिल पर गिर जाने से सिर फट गया.
वहीं, मामले में मढ़ौरा के बीडीओ मनोज अग्रवाल ने कहा कि मंजूर आलम वार्ड नामांकन काउंटर पर विधि-व्यवस्था की समस्या पैदा कर रहे थे. इसको लेकर हमने उन्हें हटाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि अगर उसको दो थप्पड़ मारने से बहुत बड़ी घटना रुक सकती है, बस इसी लिए उसको थप्पड़ मारा गया है. जो अव्यवस्था फैलाने में लगे हुए लोगों है उनका मनोबल टूट जाए. साथ ही इस घटना से लोग समझें कि अव्यवस्था फैलाने पर बड़ी गंभीर कार्रवाई होगी.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें - गोपालगंज के हुस्सेपुर में चुनाव के दौरान हंगामा, लोगों ने BDO को खदेड़ा
यह भी पढ़ें: VIDEO: वीडियो में देखिए धनरूआ हिंसा की सच्चाई.. क्यों उग्र हुए ग्रामीण और कैसे खाकी हुई खून से लथपथ ?