ETV Bharat / state

छपरा: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की कारकेड पर पथराव - Dighwara police station

सम्राट अशोक की जयंती में शामिल होने पटना आए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की सिक्योरिटी गाड़ियों पर छपरा में पथराव किया गया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 6:51 AM IST

Updated : Apr 9, 2022, 7:32 AM IST

छपरा : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की सिक्योरिटी गाड़ियों पर छपरा में पथराव (UP Deputy CM Convoy Pelted Stone In Chapra) हुआ है. जिसमें दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत यह रही कि डिप्टी सीएम उस समय गाड़ी में मौजूद नहीं थे. वे चार्टर विमान से यूपी लौट चुके थे. घटना में शामिल एक युवक को हिरासत में लिया गया है. साथ ही क्षतिग्रस्त गाड़ियों को छपरा जिला प्रशासन ने अपने कब्जे ले लिया. वहीं, घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ेंः BJP-JDU की 'जयंती पॉलिटिक्स', सम्राट अशोक के जरिए कुशवाहा को साधने की कोशिश

कार्यक्रम के बाद लखनऊ लौट रहा था काफिलाः दरअसल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सम्राट अशोक की जयंती शामिल होने के लिए पटना हुए आए थे. जिसके बाद वो विमान से यूपी लौट गए. लेकिन रोड-वे से जा रही उनकी सिक्योरिटी की गाड़ियों पर हमला हो गया. शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे डिप्टी सीएम का काफिला पटना से छपरा होते हुए उत्तर प्रदेश लौट रहा था.

ये भी पढ़ेंः Inside Story : बिहार MLC चुनाव में भीतरघात और बागियों ने बिगाड़ा सियासी दलों का खेल

छपरा के दिघवारा में हुआ हमलाः घटना के संबंध में एसडीपीओ अंजनी कुमार ने बताया कि पटना में आयोजित सम्राट अशोक के जयंती समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी आए थे. उनके कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश से सिक्योरिटी वाहन भी आया था. कार्यक्रम के बाद उनके लौट जाने पर सड़क मार्ग से सिक्योरिटी वाहन लखनऊ जा रहा था. इसी दौरान छपरा के दिघवारा थाना क्षेत्र (Dighwara police station) के उन्नहचक मंदिर के पास चार-पांच युवकों ने उनके सिक्योरिटी वाहन पर पथराव कर दिया. बताया जाता है कि एक युवक की बाइक से सिक्योरिटी वाहन की टक्कर हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने गाड़ियों पर पथराव करना शुरू कर दिया.

हिरासत में लिया गया एक युवकः पथराव की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अंजनी कुमार, नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हमले में शामिल एक युवक को हिरासत में लिया, जो नयागांव थाना क्षेत्र में बाजितपुर गांव के रहनेवाले संजय सिंह का बेटा विकास कुमार सिंह है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इस रोड़ेबाजी में एक गाड़ी के सामने का शीशा फूटने की खबर है. मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


छपरा : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की सिक्योरिटी गाड़ियों पर छपरा में पथराव (UP Deputy CM Convoy Pelted Stone In Chapra) हुआ है. जिसमें दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. गनीमत यह रही कि डिप्टी सीएम उस समय गाड़ी में मौजूद नहीं थे. वे चार्टर विमान से यूपी लौट चुके थे. घटना में शामिल एक युवक को हिरासत में लिया गया है. साथ ही क्षतिग्रस्त गाड़ियों को छपरा जिला प्रशासन ने अपने कब्जे ले लिया. वहीं, घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ेंः BJP-JDU की 'जयंती पॉलिटिक्स', सम्राट अशोक के जरिए कुशवाहा को साधने की कोशिश

कार्यक्रम के बाद लखनऊ लौट रहा था काफिलाः दरअसल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सम्राट अशोक की जयंती शामिल होने के लिए पटना हुए आए थे. जिसके बाद वो विमान से यूपी लौट गए. लेकिन रोड-वे से जा रही उनकी सिक्योरिटी की गाड़ियों पर हमला हो गया. शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे डिप्टी सीएम का काफिला पटना से छपरा होते हुए उत्तर प्रदेश लौट रहा था.

ये भी पढ़ेंः Inside Story : बिहार MLC चुनाव में भीतरघात और बागियों ने बिगाड़ा सियासी दलों का खेल

छपरा के दिघवारा में हुआ हमलाः घटना के संबंध में एसडीपीओ अंजनी कुमार ने बताया कि पटना में आयोजित सम्राट अशोक के जयंती समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी आए थे. उनके कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश से सिक्योरिटी वाहन भी आया था. कार्यक्रम के बाद उनके लौट जाने पर सड़क मार्ग से सिक्योरिटी वाहन लखनऊ जा रहा था. इसी दौरान छपरा के दिघवारा थाना क्षेत्र (Dighwara police station) के उन्नहचक मंदिर के पास चार-पांच युवकों ने उनके सिक्योरिटी वाहन पर पथराव कर दिया. बताया जाता है कि एक युवक की बाइक से सिक्योरिटी वाहन की टक्कर हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने गाड़ियों पर पथराव करना शुरू कर दिया.

हिरासत में लिया गया एक युवकः पथराव की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अंजनी कुमार, नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हमले में शामिल एक युवक को हिरासत में लिया, जो नयागांव थाना क्षेत्र में बाजितपुर गांव के रहनेवाले संजय सिंह का बेटा विकास कुमार सिंह है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इस रोड़ेबाजी में एक गाड़ी के सामने का शीशा फूटने की खबर है. मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Apr 9, 2022, 7:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.