सारण: जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अमनौर थाना क्षेत्र स्थित बिशुनपुरा गांव के समीप ईंट चिमनी से घर लौट रहे चिमनी मालिक और संवेदक को बाईक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी.
कमर में मारी गोली
घायल व्यक्ति अमनौर के छपरा अभिमान गांव निवासी चन्द्रमा राय बताया जा रहा है. घटना के बाद उसे स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उपचार के उपरांत घायल संवेदक को घर भेज दिया. घटना की खबर मिलते ही परसा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंच घायल से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मंगलवार को बिशुनपुरा गांव स्थित अपनी चिमनी से बाईक पर घर लौट रहे थे. तभी पीछे से एक बाईक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने आकर पिस्टल से कमर में गोली मार दी और भाग निकले.
-
DMCH में महिला ने दिया जुड़वां बच्चियों को जन्म, आपस में पेट से जुड़ी हैं दोनों
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/DCMsGRkNrB
">DMCH में महिला ने दिया जुड़वां बच्चियों को जन्म, आपस में पेट से जुड़ी हैं दोनों
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 13, 2019
https://t.co/DCMsGRkNrBDMCH में महिला ने दिया जुड़वां बच्चियों को जन्म, आपस में पेट से जुड़ी हैं दोनों
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 13, 2019
https://t.co/DCMsGRkNrB
घटना का कारण स्पष्ट नहीं
थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में घायल ने कारण को स्पष्ट नहीं किया है. जिससे अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.