सारण: बिहार के सारण में सड़क किनारे दो लोगों के अज्ञात शव (Unidentified dead body found in Saran) मिले. आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शवों को फेंक दिया गया है. दोनों शव पहाड़पुर से मकेर जाने वाली सड़क के बीच पहाड़पुर चवर में मिली है. दोनों मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के करीब बताई जा रही है. अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर मकेर आरियो पथ के बीच अमनौर कल्याण पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव के चवर में दो अज्ञात व्यक्तियों का शव मिला है.
ये भी पढ़ेंः सारण में सड़क पर मिला अधेड़ का शव, अज्ञात वाहन कुचलकर मौके से फरार
दोनों व्यक्तियों की हत्या की आशंकाः शुक्रवार की संध्या स्थानीय ग्रामीण खेतों की बुआई कर आ रहे थे. अचानक पहाड़पुर चवर पुलिया के नीचे झाड़ी में एक शव नजर आया. किसानों ने गांव में आकर शोर मचाया. चवर में शव मिलने की खबर सुन आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. तभी लोगों को पुलिया के उस पार झाड़ी में एक और शव दिखा. दो शव देख लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुनचुन सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
दोनों शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस: दो-दो शव मिलने की खबर सुन अमनौर एसएचओ सुजीत कुमार चौधरी मकेर थाना दल बल के साथ मौके पर पहुंच अनुसंधान में जुट गए. कुछ ही देर में मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा भी पहुंचे. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई. मृतक के पास से कुछ भी नहीं मिला. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव को झाड़ी से बाहर निकलवाया. मृत व्यक्ति के पास से पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हुआ. दोनों ब्लू जिंस पैंट और जूता पहने हुए है. एक लाल जैकेट तो दूसरा उजला स्वेटर पहने हैं.
हत्या की आशंकाः दोनों के अलग-अलग गले में मफलर से गर्दन बांधे हुए था. नाक से ब्लड निकल रहा था. गले में काला निशान दिख रहा था. इससे प्रतीत होता है कि दोनों व्यक्ति को अपराधियों ने गर्दन दबा कर हत्या कर शव को चवर में फेंक दिया है. अचानक चवर में दो शव मिलने से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने कहा कि दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी हुई है.
"दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी हुई है. मामले की जांच की जा रही है" - सुजीत चौधरी, थानाध्यक्ष, अमनौर