ETV Bharat / state

मसरख जंक्शन पर ट्रेन में लावारिस हालत में मिली 6 महीने की बच्ची.. बोली RPF- 'महफूज है मासूम'

सारण के मसरख जंक्शन पर रेल पुलिस ने पैसेंजर ट्रेन लावारिस नवजात बच्ची बरामद (Unclaimed New born Girl Found At Masrakh Junction) की है. मशरक जंक्शन रेल थाना चौकी प्रभारी लालमन प्रसाद ने बताया कि रेल पुलिस के जवानों ने गार्ड के माध्यम से रेल कंट्रोल वाराणसी को सूचना दी गई.

Unclaimed new born girl found at Masrakh Junction
Unclaimed new born girl found at Masrakh Junction
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 3:06 PM IST

सारण (छपरा): बिहार के सारण जिले के मशरक जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह रेल पुलिस को लावारिस अवस्था में छह माह की एक बच्ची (New born Girl Found In Saran Masrakh Junction) मिली. पुलिस ने बच्ची को छपरा कचहरी मशरक महाराजगंज दरौंदा पैसेंजर ट्रेन में यात्री सीट से लावारिस अवस्था में बरामद किया है. रेलवे पुलिस ने लावारिस दुधमुंही बच्ची के बरामद होने की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन पर संपर्क कर दी है.

यह भी पढ़ें - दरभंगा: चाइल्ड लाइन के सहयोग से बाल समिति ने बरामद किया लावारिस नवजात

इस संबंध में मशरक जंक्शन रेल थाना चौकी प्रभारी लालमन प्रसाद ने बताया कि छपरा कचहरी मशरक महाराजगंज दरौंदा पैसेंजर ट्रेन 05163 में ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस के जवानों ने बोगी संख्या 050426/सी बर्थ संख्या 57 पर बच्ची को लावारिस हालत में बरामद किया है. उन्होंने बताया कि रेल पुलिस के जवानों ने गार्ड के माध्यम से रेल कन्ट्रोल वाराणसी को सूचना दी गई.

रेल कंट्रोल की सूचना पर मशरक जंक्शन पर ड्यूटी तैनात आरपीएफ जवानों ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर चाइल्ड लाइन सारण को सूचना दी है. बात दें कि बच्ची 6 महीने की हैं और सुरक्षित है. हालांकि रेल पुलिस इस बात की जांच करने में जुटी है कि क्या इस बच्ची को जानबूझकर छोड़ा गया है या अनजाने में बच्ची छूट गई है. वैसे अभी तक इस बच्ची की जानकारी के लिए किसी ने रेल पुलिस से संपर्क नहीं किया है.

यह भी पढ़ें - औरंगाबाद में झाड़ियों के बीच लावारिस मिली नवजात बच्ची

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण (छपरा): बिहार के सारण जिले के मशरक जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह रेल पुलिस को लावारिस अवस्था में छह माह की एक बच्ची (New born Girl Found In Saran Masrakh Junction) मिली. पुलिस ने बच्ची को छपरा कचहरी मशरक महाराजगंज दरौंदा पैसेंजर ट्रेन में यात्री सीट से लावारिस अवस्था में बरामद किया है. रेलवे पुलिस ने लावारिस दुधमुंही बच्ची के बरामद होने की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन पर संपर्क कर दी है.

यह भी पढ़ें - दरभंगा: चाइल्ड लाइन के सहयोग से बाल समिति ने बरामद किया लावारिस नवजात

इस संबंध में मशरक जंक्शन रेल थाना चौकी प्रभारी लालमन प्रसाद ने बताया कि छपरा कचहरी मशरक महाराजगंज दरौंदा पैसेंजर ट्रेन 05163 में ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस के जवानों ने बोगी संख्या 050426/सी बर्थ संख्या 57 पर बच्ची को लावारिस हालत में बरामद किया है. उन्होंने बताया कि रेल पुलिस के जवानों ने गार्ड के माध्यम से रेल कन्ट्रोल वाराणसी को सूचना दी गई.

रेल कंट्रोल की सूचना पर मशरक जंक्शन पर ड्यूटी तैनात आरपीएफ जवानों ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर चाइल्ड लाइन सारण को सूचना दी है. बात दें कि बच्ची 6 महीने की हैं और सुरक्षित है. हालांकि रेल पुलिस इस बात की जांच करने में जुटी है कि क्या इस बच्ची को जानबूझकर छोड़ा गया है या अनजाने में बच्ची छूट गई है. वैसे अभी तक इस बच्ची की जानकारी के लिए किसी ने रेल पुलिस से संपर्क नहीं किया है.

यह भी पढ़ें - औरंगाबाद में झाड़ियों के बीच लावारिस मिली नवजात बच्ची

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.