छपराः सारण जिले के मांझी प्रखंड प्रमुख कमला देवी के घर पर अपराधियों ने हमला कर दिया. हमले में प्रमुख पुत्र राजेश प्रसाद और उनका सहयोगी राहुल को गोली लग (Two Youth Injured During Firing In Saran) गई. आनन-फानन में दोनों को एकमा स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सारण में आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में एक युवक घायल, PMCH रेफर
जानकारी के अनुसार, प्रमुख कमला देवी के घर के पास काली स्थान में किसी बात को लेकर राजेश प्रसाद के साथ विपक्षी गुट के लोगों के साथ विवाद हुआ. इसके बाद उन लोगों ने घर पर हमला कर दिया. घटना का कारण पुरानी चुनावी रंजिश को बताया जा रहा है.
मामले में प्रखंड प्रमुख के बयान पर एकमा थाने में 6 से ज्यादा लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रमुख कमला देवी ने बताया कि सभी हमलावर दाउदपुर थाना के सरजूपार गांव के निवासी हैं. हमले में बेटा राजेश प्रसाद को गोली लग गई और वह घायल हो गया. वहीं राजेश को बचाने के क्रम में राहुल को भी गोली लग गई. दोनों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में जारी है.
मामले में सरजूपार गांव निवासी चंद्रकांत सिंह, मनीन्द्र सिंह, मंगल सिंह, आकाश सिंह, सोनू सिंह, प्रिंस सिंह सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय एकमा थाना सहित अन्य थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची कर हालात की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- Saran News:जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, घटना स्थल पर पहुंची कई थाने की पुलिस
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP