छपरा: बिहार में सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के सारण जिले से सामने आ रहा है. जहां छपरा में एक सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई.
गांव में पसरा मातम: मिली जानकारी के अनुसार, छपरा के मांझी ताजपुर मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छ्परा भेज दिया है. घटना के बाद से गाव में मातम पसरा हुआ है. मृतकों की पहचान 21 वर्षीय प्रदीप यादव और 22 वर्षीय बीरेंद्र यादव के रूप में हुई है.
ताजपुर निवासी थे दोनों: स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरूवार अहले सुबह ताजपुर कबाड़ी दुकान के समीप अज्ञात वाहन ने दो युवकों को रौंद दिया, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवक खेत मे पानी पटा कर लौट रहे थे. दोनों ताजपुर पूरब टोला के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है, घटना के बाद गाव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
पिछले हफ्ते किसान की हुई थी मौत: बता दें कि छापरा में तेज रफ्तार का कहर कम होने का नम नहीं ले रहा है. पिछले हफ्ते सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई थी. घटना छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई थी. यहां एक वाहन ने खाद खरीदने जा रहे किसान को कुचल डाला था. उस बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़े- छपरा में खाद लेने जा रहे किसान को वाहन ने कुचला, इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में मौत